×

रणजी ट्रॉफी: राजस्‍थान की जीत में चमके तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी

ओडिशा ने दूसरे दिन 6 विकेट पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 16, 2018 2:13 PM IST

महिपाल लोमरोर की अगुवाई में खेल रही राजस्‍थान टीम ने भुवनेश्‍वर में खेले गए रणजी ट्रॉफी राउंडर-6 के ग्रुप सी मुकाबले में ओडिशा को 35 रन से हराकर पूरे छह अंक अर्जित किए।

173 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ओडिशा की टीम 137 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। उसकी ओर से सूर्यकांत प्रधान ने 33 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से सबसे अधिक 56 रन बनाए।

पढ़ें: जलज सक्‍सेना ने निकाले नौ विकेट, दिल्‍ली को पारी और 27 रन से मिली हार

शुभ्रांशु सेनापति ने 67 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली जबकि देबाशीष सामंत्रे ने 56 गेंदों पर 21 रन बनाए। ओडिशा के सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

राजस्‍थान की ओर से अनिकेत चौधरी ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए जबकि टीएम उल हक ने तीन विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज नाथू सिंह के खाते में दो विकेट गए। अनिकेत ने पहली पारी में भी 5 विकेट अपने नाम किए थे जबकि हक ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे।

ओडिशा ने दूसरे दिन 6 विकेट पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। उसकी ओर से तीसरे दिन के खेल की शनिवार के नाबाद लौटे बल्‍लेबाज शांतनु मिश्रा और सामंत्रे ने की।

पढ़ें: वेलिंगटन टेस्‍ट: लैथम के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड को बढ़त

TRENDING NOW

ओडिशा ने टॉस जीतकर राजस्‍थान को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। राजस्‍थान ने पहली पारी में लोमरोर के 85 रन के बूते 135 ज‍बकि दूसरी पारी में 148 रन बनाए थे। ओडिशा ने पहली पारी में 111 रन बनाए थे।