×

रणजी ट्रॉफी 2018-19: पुडुचेरी बनाम अरूणाचल प्रदेश मैच में एक ही दिन में गिर गए 22 विकेट

गोलपारा स्टेडियम में खेले जा रहे पुडुचेरी बनाम अरूणाचल प्रदेश मैच में पहले दिन दोनों टीमें बारी बारी ऑलआउट हो गईं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 14, 2018 8:56 PM IST

पुडुचेरी और अरूणाचल प्रदेश के बीच गोलपारा स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के पहले दिन कुल 22 विकेट गिरे।  फाबिद अहमद (नाबाद 41 रन और छह विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर दिन का खेल खत्म होने तक पुडुचेरी ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 28 रन बना लिए और 82 रन की बढ़त हासिल कर ली।

सिद्धेश-श्रेयस ने जड़े शतक, पहले दिन मुंबई 439/8

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुडुचेरी की टीम पहली पारी में 136 रन पर आउट हो गई। फाबिद अहमद ने 59 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके लगाए और टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। अरूणाचल प्रदेश के लिए उपाध्याय दीनदयाल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

बल्ले से असरदार पारी खेलने के बाद फाबिद ने गेंद से भी कमाल करते हुए 29 रन देकर अरूणाचल के छह बल्लेबाजों को चलता किया। जिससे उसकी पूरी टीम 82 रन पर आउट हो गई।

विकास मिश्रा ने लिए चार विकेट, जलज-विनूप ने केरल को संभाला

TRENDING NOW

पहली पारी में 54 रन की बढ़त लेने के बाद पुडुचेरी की दूसरी पारी में भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और 28 रन तक उनके दो विकेट गिर गये। दोनों सफलतायें दीनदयाल को मिली। स्टंप के समय संजू छोटन (07) और संतोष कुमारन (02) क्रीज पर मौजूद थे।