Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2018-19: पुडुचेरी बनाम अरूणाचल प्रदेश मैच में एक ही दिन में गिर गए 22 विकेट

रणजी ट्रॉफी 2018-19: पुडुचेरी बनाम अरूणाचल प्रदेश मैच में एक ही दिन में गिर गए 22 विकेट

गोलपारा स्टेडियम में खेले जा रहे पुडुचेरी बनाम अरूणाचल प्रदेश मैच में पहले दिन दोनों टीमें बारी बारी ऑलआउट हो गईं।

Updated: December 14, 2018 8:56 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

पुडुचेरी और अरूणाचल प्रदेश के बीच गोलपारा स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के पहले दिन कुल 22 विकेट गिरे।  फाबिद अहमद (नाबाद 41 रन और छह विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर दिन का खेल खत्म होने तक पुडुचेरी ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 28 रन बना लिए और 82 रन की बढ़त हासिल कर ली।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुडुचेरी की टीम पहली पारी में 136 रन पर आउट हो गई। फाबिद अहमद ने 59 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके लगाए और टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। अरूणाचल प्रदेश के लिए उपाध्याय दीनदयाल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

बल्ले से असरदार पारी खेलने के बाद फाबिद ने गेंद से भी कमाल करते हुए 29 रन देकर अरूणाचल के छह बल्लेबाजों को चलता किया। जिससे उसकी पूरी टीम 82 रन पर आउट हो गई।

पहली पारी में 54 रन की बढ़त लेने के बाद पुडुचेरी की दूसरी पारी में भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और 28 रन तक उनके दो विकेट गिर गये। दोनों सफलतायें दीनदयाल को मिली। स्टंप के समय संजू छोटन (07) और संतोष कुमारन (02) क्रीज पर मौजूद थे।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement