रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के राउंड-8 के ग्रुप सी में रविवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच मैच की शुरुआत हुई। मैच के पहले ही दिन दोनों टीमों के मिलाकर कुल 20 विकट गिरे। इस वक्त हरियाणा दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ गई है। उसने पांच ओवर बल्लेबाजी कर दूसरी पारी में 10 रन बना लिए हैं।
पढ़े:- मेलबर्न जीत ‘किंग’ कोहली ने की ‘दादा’ सौरव गांगुली की बराबरी
चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सौरभ कुमार (7/33) की शानदार गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने हरियाणा की पहली पारी में 110 रनों पर ही समेट दिया। हरियाणा के गेंदबाजों ने भी उत्तर प्रदेश पर करार प्रहार किया। अजीत चहल (5/16) और हर्षल पटेल (3/32) की दमदार गेंदबाजी से हरियाणा ने भी महज 133 रनों पर उत्तर प्रदेश को ऑलआउट कर दिया।
पढ़ें:- उम्मीद है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करता रहूंगा: जसप्रीत बुमराह
हरियाणा के लिए पहली पारी में केवल हिमांशु राणा ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी खिलाड़ी 20 रनों का योगदान भी नहीं दे सका। उत्तर प्रदेश के लिए पहली पारी में रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से सबसे अधिक 43 रन बनाए। रिंकू के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सका। अपनी दूसरी पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक हरियाणा ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बनाए हैं।