×

युवा शुबमन गिल पर भड़के पूर्व भारतीय दिग्‍गज, इंडिया ए की कप्‍तानी से हटाने की मांग

रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले से नाराज शुबमन गिल ने उन्‍हें कथित तौर पर गाली दी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 5, 2020 12:45 PM IST

भारत के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने शनिवार को पंजाब के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल पर अपना गुस्सा जाहिर किया। बेदी के इस गुस्से का कारण मौहाली में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में गिल का अंपायर से किया गया व्यवहार है।

पढ़ें:- रिटायरमेंट के बाद इरफान पठान ने चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल, ‘मैंन ऑफ टूर्नामेंट बनने के बावजूद वो…’

दिल्ली के खिलाफ मैच में अंपायर ने गिल को आउट दे दिया था लेकिन युवा बल्लेबाज इससे खुश नहीं दिखे और अंपायर को कथित तौर पर अपशब्द कहे। इसके बाद अंपायर ने अपना फैसला बदला। दिल्ली की टीम ने इस पर नाराजगी जताई और तब जाकर गिल को पवेलियन लौटना पड़ा।

बेदी ने इसपर ट्वीट किया, “किसी भी खिलाड़ी द्वारा इस तरह का तानाशाही रवैया माफ करने योग्य नहीं है- चाहे वो इंडिया ए का कप्तान ही क्यों न हो।”

पढ़ें:- साथी खिलाड़ी पर समलैंगिक टिप्‍पणी करने पर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने मार्कस स्‍टोइनिस पर की कार्रवाई

उन्होंने कहा, “फर्क नहीं पड़ता कि खिलाड़ी कितना भी प्रतिभाशाली हो, कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है। उदाहरण पेश करने की जरूरत है। एक बेहतर शख्स को इंडिया ए की कप्तानी दी जाए।”

TRENDING NOW

गिल को न्यूजीलैंड दौर पर इंडिया ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जहां वे दो टूर मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे।