×

रणजी सेमीफाइनल: चेतेश्‍वर पुजारा के शतक से जीत की दहलीज पर सौराष्‍ट्र

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन में कर्नाटक और सौराष्‍ट्र के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 27, 2019 6:37 PM IST

चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 108) और शेल्डन जैकसन (नाबाद 90) के बीच बनी नाबाद दोहरे शतक की साझेदारी के दम पर सौराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी 2018-19 के फाइनल के करीब पहुंच गई है। कर्नाटक के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान टीम की ओर से मिले 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने चौथे दिन रविवार को स्टम्प तक तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं।

पढ़ें:- VIDEO: रणजी सेमीफाइनल में पुजारा के खिलाफ हुई हूंटिंग, फैन्‍स ने कहा ‘चीटर’

सौराष्ट्र को फाइनल में प्रवेश के लिए अब केवल 55 रनों की दरकार है। उसके पास सात विकेट और एक दिन बाकी हैं। इस जीत से वह तीसरी बार फाइनल में कदम रखेगा। लक्ष्य को हासिल करने उतरी सौराष्ट्र की टीम के लिए दूसरी पारी की शुरुआत खास नहीं हुई थी। उसने 23 के स्कोर पर हार्विक देसाई (9), स्नेल पटेल (0) और विश्वराज जडेजा (0) के रूप में अपने तीन विकेट गंवा दिए।

पढ़ें:-  कप्तान जेसन होल्डर के दोहरे शतक से विंडीज मजबूत

अभिमन्यु मिथुन ने हार्विक को सिद्धार्थ के हाथों आउट कर पवेलियन की राह दिखाई, वहीं विनय कुमार ने पटेल और विश्वराज को खाता खोलने का मौका दिए बगैर घर भेजा। बैकफुट पर पहुंचने की कगार पर खड़ी सौराष्ट्र की पारी को पुजारा और शेल्डन ने संभाला। दोनों ने शानदार साझेदारी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक कोई अन्य विकेट गंवाए बगैर 201 रन जोड़े और टीम को 224 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों नाबाद हैं।

पुजारा ने अब तक अपनी पारी में 216 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने 14 चौके लगाए। इसके अलावा शेल्डन ने 205 गेंदें खेली और 13 चौके लगाए हैं

TRENDING NOW

(एजेंसी)