×

रणजी ट्रॉफी: महाराष्ट्र के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने उतरेगी मुंबई

टखने की चोट के कारण धवल कुलकर्णी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 5, 2018 4:22 PM IST

अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रही मुंबई रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाएं बरकरार रखने के लिए गुरुवार से महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।

रणजी ट्रॉफी में 41 बार के चैंपियन ने अब तक इस सत्र में एक भी जीत दर्ज नहीं की है। उसने रेलवे और कर्नाटक के खिलाफ मैच ड्रॉ करवाए जबकि गुजरात के खिलाफ उसे पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बावजूद नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

टखने की चोट के कारण धवल कुलकर्णी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे

मुंबई को मैच से पहले ही करारा झटका लगा है। उसके कप्तान और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी टखने की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

अब तक मुंबई के बल्लेबाज अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सूर्यकुमार यादव और आदित्य तारे जैसे बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर को खराब फॉर्म के कारण बाहर कर दिया गया है और ऐसे में जय बिस्टा के साथ अंडर-23 खिलाड़ी भूपेन लालवानी पारी का आगाज कर सकते हैं।

मुंबई के लिए अब तक ऑलराउंडर शिवम दुबे ने ही अच्छा प्रदर्शन किया है और वह फिर से अहम भूमिका निभाएंगे।

महाराष्ट्र की टीम काफी संतुलित है। उसके पास अंकित बावने, रूतुराज गायकवाड़ जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं जो मुंबई को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)