×

राशिद खान ने सपने में भी नहीं सोचा था अफगानिस्तान टीम में मिलेगी जगह

पिछले 2 वर्षों में अफगानिस्‍तान के इस युवा लेग स्पिनर की जिंदगी ही बदल गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 7, 2018 6:29 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट में तेजी से अपनी छाप छोड़ते अफगानिस्‍तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान का कहना है कि उन्‍होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह देश के लिए कभी खेलेंगे। राशिद इस समय भारत में हैं। वह देहरादून में जारी बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्‍तान टीम का हिस्‍सा हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/eoin-morgan-smashes-ton-for-middlesex-ahead-of-australia-series-718778″][/link-to-post]

तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्‍तान की टीम 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है। शुरू के दोनों मुकाबलों में राशिद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने दूसरे टी-20 में 4 विकेट लिए थे। राशिद के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में राशिद ने कहा, ‘ मुझे इंडिया में बहुत प्‍यार मिलता है। पिछले दो वर्षों में मेरी जिंदगी बदल गई है। मैंने कभी ये सपने में भी नहीं सोचा कि मैं अफगानिस्‍तान के लिए खेलूंगा।’

देहरादून के राजीव गांधी स्‍टेडियम में बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच के दौरान स्‍टेडियम में बैठे दर्शकों में राशिद के प्रति प्‍यार देखते ही बन रहा है। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि दूसरे देश के दर्शक दूसरे खिलाड़ी के लिए चीयर कर रहे हों।

TRENDING NOW

19 साल के राशिद ने हाल में संपन्‍न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। राशिद इस समय आईसीसी के टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। यह पूछने पर कि अफगानिस्‍तान कैसे वर्ल्‍ड क्‍लास स्पिन गेंदबाज तैयार कर रहा है, इसपर राशिद ने कहा, ‘भारत में जैसे वर्ल्‍ड क्‍लास बैटसमैन और इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान से टॉप क्‍लास तेज गेंदबाज निकलते हैं उसी तरह अब अफगानिस्‍तान स्पिनर्स का नर्सरी बन चुका है।’