×

रवि बिश्नोई ने एक ओवर में पलट दिया पूरा गेम, मेंटर जहीर खान के लिए किया खास सेलिब्रेशन

गुजरात टाइटंस की टीम ने 13 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बनाए थे, मगर 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रवि बिश्नोई ने एक ओवर में दो विकेट लेकर गुजरात को बड़ा झटका दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 12, 2025 6:38 PM IST

Ravi Bishnoi take two wickets in an Over: आईपीएल 2025 में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार शुरुआत की और टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, मगर लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज रवि बिश्नोई ने एक ओवर में दो विकेट चटकाकर गुजरात टाइटंस की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया.

गुजरात टाइटंस की टीम ने 13 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बनाए थे, मगर 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रवि बिश्नोई ने एक ओवर में दो विकेट लेकर पूरा गेम ही पलट दिया.

बिश्नोई ने साईं सुदर्शन और सुंदर का किया शिकार

रवि बिश्नोई ने 14वें ओवर की पहली बॉल पर साईं सुदर्शन की पारी का अंत किया जो आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. ओवर के पहली बॉल बिश्नोई ने राउंड द विकेट फेंकी, पांचवें स्टंप की लाइन पर आई इस गेंद को साईं सुदर्शन ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से हवाई शॉट का प्रयास किया, मगर वह सर्कल के पार नहीं भेज सके. निकोलस पूरन ने आसान कैच को पूरा किया. साईं सुदर्शन ने 37 बॉल में 56 रन की पारी खेली.

वहीं इसके बाद रवि बिश्नोई ने इसी ओवर की आखिरी बॉल पर वाशिंगटन सुंदर को चलता किया. गुगली गेंद जो चौथे स्टंप पर गिर कर अतिरिक्त उछाल के साथ आई, सुंदर इस गेंद पर चकमा खा गए और गेंद बल्ले को चूमते हुए विकेट पर जाकर लगी. सुंदर सिर्फ एक रन बना सके.

जहीर खान के लिए खास सेलिब्रेशन

रवि बिश्नोई ने साईं सुदर्शन का विकेट लेकर टीम के मेंटॉर जहीर खान के लिए खास सेलिब्रेशन किया. इस विकेट के पहले टाइम आउट हुआ था, उस दौरान जहीर खान रवि बिश्नोई को टिप्स देते नजर आए थे.

लगातार झटके के बाद संभल नहीं सकी गुजरात की टीम

गुजरात टाइटंस की टीम दो विकेट गंवाने के बाद दवाब में नजर आई और पूरी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन ही बना सकी. आखिरी सात ओवर में गुजरात टाइटंस की टीम ने सिर्फ 58 रन बनाए.