×

दूसरे टी20 मैच के पहले रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - February 12, 2016 11:32 AM IST

टीम इंडिया निदेशक रवि शास्त्री  © Getty Images
टीम इंडिया निदेशक रवि शास्त्री © Getty Images

रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि वह अगले महीने होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले हर संभावित टीम संयोजन आजमाना चाहते हैं, ताकि विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया जा सके। हाल ही में आस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 3-0 से टी-20 श्रृंखला में हराने वाली भारतीय टीम घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मैच हार गई। शास्त्री ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अच्छा तो यह होगा कि विश्व कप के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले खेलने का मौका दिया जाए। हमारी यही कोशिश होगी, लेकिन मैच की परिस्थितियों को भी देखना होगा कि श्रृंखला में हमारी स्थिति कैसी है और उसके अनुसार ही हम टीम के बारे में निर्णय लेंगे।” ये भी पढ़ें: दूसरे टी20 में श्रीलंका को धूल चटाने को बेताब टीम इंडिया

TRENDING NOW

पुणे में हुए पहले मैच के दौरान घासयुक्त पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने खासा परेशान किया। पदार्पण मैच खेलने वाले कासुन रजिता ने अपनी तेजी, स्विंग और मूवमेंट से धुरंधर बल्लेबाजों को हैरत में डाल दिया और शीर्ष तीन बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी। शास्त्री ने कहा, “अगर पिच अच्छी हुई तो हम उसे अच्छी ही कहेंगे। अगर पिच अच्छा खेलती है तो हम कहेंगे कि पिच अच्छा खेल रही है। हमें जैसा लगेगा वह कहने में डर कैसा? यह बिल्कुल स्पष्ट है कि पिच के कारण हम पिछला मैच हारे और हमें खुद को उसके अनुकूल ढालना चाहिए था।”