×

शाहबाज नदीम से बेहद प्रभावित होंगे बिशन सिंह बेदी: रवि शास्त्री

स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 22, 2019 1:03 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में डेब्यू करने वाले स्पिनर शाहबाज नदीम ने अपने प्रदर्शन से फैंस और समीक्षकों को प्रभावित किया। हालांकि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का कहना है कि एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी नदीम से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा और वो हैं- बिशन सिंह बेदी

रांची टेस्ट जीतने के बाद प्रेसेंटेशन के दौरान शास्त्री ने कहा, “बेहद प्रभावित। अगर बिशन सिंह ये मैच देख रहे होंगे तो उन्होंने कहा होगा ‘शाबाश युवा खिलाड़ी, एक क्लासिक बाएं हाथ का स्पिनर’।” नदीम ने अपने पहले टेस्ट मैच में चार विकेट हासिल किए।

कोच रवि शास्त्री ने कहा कि सीरीज जीत में टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा, “इस जीत में पूरी टीम ने योगदान दिया। आमतौर पर भारत में दो खिलाड़ी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस सीरीज में सभी ने दमदार प्रदर्शन किया और आप यही चाहते हैं।”

बतौर सलामी बल्लेबाज धमाकेदार शुरुआत के बाद रोहित ने कहा- अब इसे जाने नहीं दूंगा

शास्त्री ने गेंदबाजों की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “हम उम्मीद कर रहे थे कि हम पिच पर ज्यादा निर्भर न रहें। हम जहां भी खेले हमेशा 20 विकेट लेना चाहते हैं। हमारी बल्लेबाजी फरारी के टेक ऑफ जैसी है। हमारा पूरा ध्यान मुकाबले में 20 विकेट लेने पर केंद्रित है।”

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका के ऊपर भारत की ये अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है।