×

रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी जीता पाकिस्तान!

पाकिस्तानी टीम के मैनेज तलत अली मलिक का खुलासा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - October 14, 2017 9:31 AM IST

Getty Images
Getty Images

18 जून 2017…ये वो तारीख है जिसे हर भारतीय क्रिकेट फैन अपनी यादों से मिटाना चाहता है और हर पाकिस्तानी फैन इसे ताउम्र याद रखना चाहता है। 18 जून 2017 को ही पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी वो भी अपने पुराने प्रतिद्वंदी भारत को हराकर। इस ऐतिहासिक फाइनल मैच के लगभग 4 महीने के बाद ये खुलासा है हुआ है कि पाकिस्तानी टीम की जीत और टीम इंडिया की हार के पीछे सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का हाथ था। जी हां चौंकिए नहीं दरअसल पाकिस्तानी टीम के मैनेज तलत अली मलिक ने क्रिक बज से खास बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने गावस्कर और रवि शास्त्री का बयान पाकिस्तानी टीम को सुनाया जिसकी वजह से उनके अंदर जीत का जज्बा आ गया।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजर तलत अली मलिक ने बयान दिया, ‘टीम इंडिया से हमारा फाइनल मैच था। मैंने रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर का बयान सुना, जिसमें दोनों ने पाक को जीत का दावेदार नहीं माना। मैंने ये वीडियो अपनी टीम को दिखाया, जिससे बाद टीम में जोश आ गया। खिलाड़ियों ने फैसला किया कि वो जुबां से नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया और इन दिग्गजों को जवाब देंगे।’ शोएब मलिक ने पूरे किए 100 छक्के

TRENDING NOW

फाइनल मैच में पाकिस्तानी टीम ने ऐसा ही किया। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 4 विकेट पर 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया। फखर जमां ने 114 और अजहर अली ने 59 रन बनाए। बाबर आजम ने भी 46 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 158 रन पर ऑल आउट हो गई और 180 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई। इस मैच में रोहित शर्मा खाता नहीं खोल सके। विराट के बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले। धोनी 4 और जाधव 9 रन पर आउट हुए। सिर्फ हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी खेली, लेकिन ये टीम इंडिया की हार नहीं टाल सकी।