×

दुबई में क्रिकेट अकादमी शुरू करेंगे रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने हाल ही में वारविकशायर के साथ काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुबंध किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - August 15, 2017 4:42 PM IST

रविचंद्रन अश्विन © IANS
रविचंद्रन अश्विन © IANS

टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन जल्द ही अपनी क्रिकेट अकादमी शुरू करने जा रहे हैं। अश्विन की जेन-नेक्सट क्रिकेट किंग्स अकादमी चेन्नई में पहले से स्थित है और अब अश्विन दुबई में भी यह अकादमी शुरू करने वाले हैं। इस अकादमी में युवा खिलाड़ी इस दिग्गज क्रिकेटर के मार्गदर्शन में क्रिकेट की बारीकियां सीख सकेंगे। अश्विन ने इस अकादमी का खास कोचिंग प्रोग्राम खुद तैयार किया है। बता दें कि अश्विन ने हाल ही में वारविकशायर टीम के साथ काउंटी चैंपियंनशिप खेलने का अनुबंध किया है।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की ओर सर्वाधिक 18 विकेट लेने वाले अश्विन को वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। अश्विन ने स्पोर्ट्स 360 डॉट कॉम से बातचीत में अपनी नई क्रिकेट अकादमी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “यह साझेदारी निश्चित रूप से कोचिंग तकनीकों में लगातार सुधार और नयापन लाने में अहम योगदान करेगी। यह युवा क्रिकेटरों को खेल की तकनीक सीखने के साथ मौजूदा क्रिकेटरों से प्रेरित होने का अवसर देगी।” अकादमी का उद्घाटन कार्यक्रम इसी महीने होगा, जहां अश्विन खुद मौजूद रहेंगे। [ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने लंका में फहराया तिरंगा]

TRENDING NOW

अश्विन की इस नई अकादमी के डायरेक्टर पूर्व क्रिकेटर और केन्या क्रिकेट के सीईओ कोबस ओलिवर होंगे। उनका इस बारे में कहना है कि, “जेन-नेक्सट किंग्स क्रिकेट अकेली ऐसी अकादमी होगी जो कि स्कूल क्रिकेट प्रोग्राम का विस्तार रूप होगी। अश्विन और उनकी कोचिंग टीम ने अपने खुद के कोचिंग प्रोग्राम तैयार किए हैं जो इस अकादमी में सिखाएं जाएंगे। मुझे विश्वास है कि यह अकादमी खेल जगत में एक बेंचमार्क बनाएगी।”