Gunjan Tripathi
गुंजन त्रिपाठी क्रिकेटकंट्री हिंदी की रिपोर्टर हैं
Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - August 15, 2017 12:34 PM IST
टीम इंडिया ने आज भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीलंका में ध्वजारोहण किया है। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में पूरी भारतीय टीम ने कैंडी में भारत की तिरंगा झंडा फहरा भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। टीम इंडिया के कल पल्लेकेले टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 171 रनों से हरा तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने विदेशी जमीन पर कोई सीरीज 3-0 से जीती है। विराट कोहली यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
#TeamIndia gathered at Kandy to hoist the tri-colour on the occasion of Independence Day #IndependenceDayIndia https://t.co/SyRLmE4Let
— BCCI (@BCCI) August 15, 2017
A special day for every Indian..may we always stand united for our country. #HappyIndependenceDay
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) August 15, 2017
Remembering our freedom fighters,soldiers &everyone who made this possible.May we have freedom from poverty & hatred.#IndependenceDayIndia pic.twitter.com/3TyrcJQr82
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2017
इसी के साथ कोहली शुरुआती 29 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तानों में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे पहले इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग का नाम है, जिन्होंने 29 में से कुल 21 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं कोहली ने अपने पहले 29 मैचों में से 19 मैच जीते हैं। भारत के लिए यह जीत इसलिए भी अहम थी क्योंकि दो साल पहले 15 अगस्त के दिन श्रीलंका ने भारतीय टीम को गॉल टेस्ट में हराया था। 12 अगस्त को शुरू हुए इस मैच में अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी भारत 63 रनों से हार गया था। [ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत के लिए खूबसूरत संदेश भेजा]
To all the soldiers sacrificing their lives for us to see better tomorrow we salute you,let’s honour our freedom & strive for betterment pic.twitter.com/73cJ2QKu8f
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 15, 2017
Happy Independence day every1. I feel extremely blessed & honoured to represent my country at the global stage. Jai hind #ProudIndian pic.twitter.com/5XVYcak9Cf
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 15, 2017
#HappyIndependenceDaypic.twitter.com/B8J6S67Cr6
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 15, 2017
TRENDING NOW
उस मैच में कप्तान कोहली के साथ शिखर धवन ने शानदार शतक जड़ा था, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए थे। हालांकि रंगना हैराथ के जादूई स्पेल के नाम टीम इंडिया बिखर गई। इस सीरीज में 3-0 से श्रीलंका को क्लीन स्वीप पर भारत ने उस करारी हार का बदला लिया है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.