×

विराट कोहली ने लंका में फहराया तिरंगा

कप्तान कोहली के साथ टीम इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैंडी में ध्वजारोहण किया, ट्विटर पर शुभकामनाएं दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - August 15, 2017 12:34 PM IST

टीम इंडिया ने आज भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीलंका में ध्वजारोहण किया है। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में पूरी भारतीय टीम ने कैंडी में भारत की तिरंगा झंडा फहरा भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। टीम इंडिया के कल पल्लेकेले टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 171 रनों से हरा तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने विदेशी जमीन पर कोई सीरीज 3-0 से जीती है। विराट कोहली यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

 

 

इसी के साथ कोहली शुरुआती 29 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तानों में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे पहले इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग का नाम है, जिन्होंने 29 में से कुल 21 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं कोहली ने अपने पहले 29 मैचों में से 19 मैच जीते हैं। भारत के लिए यह जीत इसलिए भी अहम थी क्योंकि दो साल पहले 15 अगस्त के दिन श्रीलंका ने भारतीय टीम को गॉल टेस्ट में हराया था। 12 अगस्त को शुरू हुए इस मैच में अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी भारत 63 रनों से हार गया था। [ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत के लिए खूबसूरत संदेश भेजा]

 

 

उस मैच में कप्तान कोहली के साथ शिखर धवन ने शानदार शतक जड़ा था, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए थे। हालांकि रंगना हैराथ के जादूई स्पेल के नाम टीम इंडिया बिखर गई। इस सीरीज में 3-0 से श्रीलंका को क्लीन स्वीप पर भारत ने उस करारी हार का बदला लिया है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी।