×

बैंगलुरू के खिलाड़ियों ने बिना जोखिम उठाए चालाकी से बल्लेबाजी की: अश्विन

पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने माना कि उनकी टीम ने खराब फील्डिंग की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 14, 2019 12:45 PM IST

क्रिस गेल की 99 रनों की दमदार पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद मेजबान टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बैंगलोर के बल्लेबाजों को जीत का श्रेय दिया।

मैच के आखिरी ओवर में मेहमान टीम को जीत के लिए छह रन चाहिए थे और अश्विन ने सरफराज खान से गेंदबाजी कराने का निर्णय लिया। अश्विन ने कहा, “जीत के लिए केवल छह रन चाहिए थे और गेंद अच्छे से स्लाइड कर रही थी। मैंने सोचा कि डिविलियर्स और स्टोइनिस के खिलाफ लेग स्पिनर के साथ जाना सही रहेगा। मैंने ये नहीं सोचा कि सैम कर्रन छह रन नहीं बचा पाएंगे।”

ये भी पढ़ें: कोहली-डीविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी बनी बैंगलुरू की जीत का कारण

TRENDING NOW

अश्विन ने कहा, “हमने कलाई का उपयोग करने वाले गेंदबाजों को लगाया और मैं भी गेंदबाजी करने आया लेकिन बल्लेबाजों ने चतुराई से एक-दो रन लिए और कोई बड़ा जोखिम नहीं उठाया। हमारी फील्डिंग खराब रही। हमने कुछ कैच छोड़ दिए और कई गेंदे हमारे नीचे से निकल गई। ओस से विकट को मदद मिली, पहले हाफ में पिच काफी ड्राई थी और दूसरे हाफ में ये बल्लेबाजी के लिए बेहतर हुई।”