×

WTC Final में नहीं खेलने पर रविचंद्नन अश्विन का पहला रिएक्शन, बताया- क्या सोच रहे होंगे कप्तान

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि 2018-19 के बाद से विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि आखिर कप्तान और कोच ने उन्हें क्यों मौका नहीं दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - June 16, 2023 8:59 AM IST

नई दिल्ली:  स्टार भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 की प्लेइंग इलेवन में मौका न मिलने पर पहली बार अपनी राय रखी है. अश्विन को सात जून से लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. इस मुकाबले में अश्विन के स्थान पर रविंद्र जडेजा को बतौर स्पिनर तरजीह दी गई थी. और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने थे. भारत को इस मुकाबले में 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था. लगातार दूसरी बार भारत इस टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचा था और उसे हार का सामना करना पड़ा था.

कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अश्विन को मौका नहीं दिए जाने पर टीम प्रबंधन के फैसले की आलोचना की थी. इसे तकनीकी ब्लंडर बताया गया था. हालांकि अश्विन इसे बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं.

अश्विन ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मेरे लिए यह कोई झटका नहीं है. यह सिर्फ एक रुकावट की तरह हैं. जब कोई आपको पहली बार गिराता है तो आपको घुटने में झटका लगता है. मुझे लगता है कि आपको कभी-कभार ऐसे गिरते रहना चाहिए ताकि आपको इसकी आदत पड़ जाए और आपको पता हो कि कैसे वापसी करनी है.’

मैच पर आगे बात करते हुए अश्विन ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाते रहना चाहेंगे जैसा उन्होंने भारत को फाइनल में पहुंचाने में की थी. उन्होंने यह भी कहा कि साल 2018 से विदेशों में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है क्योंकि उन्होंने भारत को मैच जितवाने में मदद की है.

अश्विन ने कहा, ‘मुझे फाइनल में खेलकर बहुत खुशी होती क्योंकि मैंने वहां पहुंचाने में अपनी भूमिका अदा की है. पिछले फाइनल में भी मैंने चार विकेट लिए थे और बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी. 2018-19 से विदेशों में मेरी गेंदबाजी काफी अच्छी रही है और मैंने टीम को मैच जितवाने में बहुत अहम भूमिका अदा की है. मैं एक कप्तान या कोच के तौर पर देख रहा हूं और सिर्फ उनकी नजर से बात कर रहा हूं, उनके पक्ष में बात करूं तो. तो पिछली बार जब हम इंग्लैंड में थे तो टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी तो उन्हें लगा होगा कि चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर ही इंग्लैंड में खेलने का सही कॉम्बिनेशन है. और फाइनल में उतरने से पहले उन्होंने इसी बात पर विचार किया था.’

TRENDING NOW

अश्विन साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेले थे. वह भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए थे. इस मैच में उन्होंने 45 रन देकर चार विकेट लिए थे.