×

इंग्लिश स्पिनर जैक लीच का सामना करने के लिए अश्विन ने सात दिनों तक की थी तैयारी; बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को दिया श्रेय

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विकेट हॉल लेने के बाद शानदार शतक जड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 16, 2021 9:30 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में करियर का पांचवां शतक लगाने वाले भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी इस पारी का श्रेय टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) को दिया। अश्विन ने बताया कि इस पारी के दौरान उन्होंने सालों के बाद स्वीप शॉट खेला, जिसके लिए उन्होंने मैच से पहले लगभग एक हफ्ते तक अभ्यास किया था।

अश्विन की 106 रनों की शतकीय पारी के दम पर अपनी दूसरी पारी में 286 रनों का स्कोर बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 428 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 53 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं।

अश्विन ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद कहा, “पिछले टेस्ट के बाद हम ये सोच रहे थे कि हमें कैसे जैक लीच का सामना करना है और मैंने उनके खिलाफ स्वीप शॉट खेलना शुरू कर दिया। पिछली बार मैंने तब स्वीप शॉट खेला था जब मैं करीब 19 साल का था। उसके बाद से पिछले 13-14 साल से मैंने स्वीप शॉट नहीं खेला था। मैं सात-10 दिन से इस शॉट का अभ्यास कर रहा था और मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी ये योजना कारगर रही।”

अश्विन ने 148 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार कर श्रेय भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर दिया।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ” हम विक्रम राठौर के साथ इसका अभ्यास कर रहे हैं। नए विकल्पों को तलाशने में राठौर काफी मददगार रहे हैं। वह उन लोगों में से हैं, जिन्होंने मुझे खुद को साबित करने में मदद की। पिछले चार-पांच टेस्ट मैच में मैंने जिस तरह की बल्लेबाजी की है, इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है।”