×

क्या से क्या हो गया पाकिस्तान... अश्विन ने मसूद का किया सपॉर्ट, बताई सबसे बड़ी परेशानी

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा है कि यह टीम 10 सालों में कहां से कहां पहुंच गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - September 6, 2024 8:56 AM IST

रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद का साथ दिया है. मसूद को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अश्विन को शान मसूद में संभावनाएं नजर आती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मसूद के लिए ऐसी टीम की कप्तानी करना मुश्किल है जहां देश में क्रिकेट का पोस्टर बॉय बाबर आजम हैं.

अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, ‘मुझे शान मसूद के लिए बुरा लगता है. मैं आपको बताता हूं क्यों. शान मसूद बहुत स्मार्ट क्रिकेटर हैं. मैं उस खिलाड़ी को जानता हूं. वह बहुत समझदारी भरी बातें करते हैं. वह पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छे कप्तान हो सकते हैं. लेकिन इस वक्त पाकिस्तानी टीम को संभालना, जहां बाबर आजम जैसा कोई जो कप्तान नहीं है लेकिन पाकिस्तान का पोस्टर बॉय है, ऐसे ड्रेसिंग रूम में रहना आसान नहीं है. मैं सही कह रहा हूं ना?’

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को तीनो फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था. और इसके बाद टेस्ट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया था. मसूद की कप्तानी की शुरुआत पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुई. पाकिस्तानी टीम के लिए यह सीरीज बहुत निराशाजनक रही. टीम को तीन मैचों की सीरीज में वहां 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.

इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी पाकिस्तान को घरेलू सीरीज में 2-0 से हार मिली. मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने पांच टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. घरेलू परिस्थितियों में होने वाली इस सीरीज में पाकिस्तान बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा. पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान पर लंबे समय से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. वह 10 टेस्ट मैच हारा है और चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

अश्विन इसके साथ ही आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की खराब स्थिति को लेकर भी बहुत हैरान हैं. पाकिस्तान अब WTC फाइनल की रैंकिंग से लगभग बाहर हो चुका है.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘इन सब बातों को एक ओर रखिए पाकिस्तान क्रिकेट आज जिस हालत में है ऐसा 10 साल मिस्बाह और यूनिस खान के रहते संभव नहीं था. हालांकि तब वे यूएई मे खेलते थे. पाकिस्तान को हराना बहुत मुश्किल था. आपके पास यासिर शाह थे और इसके अलावा बाएं हाथ के कुछ स्पिनर थे. उस टीम से पाकिस्तान जो इस हाल में पहुंचा है. इस पर यकीन नहीं होता.’