×

अनिल कुंबले के कहने पर अश्विन को कप्तान बनाए रखेंगे पंजाब टीम के मालिक

भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले अब आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - October 15, 2019 10:45 AM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने सोमवार को कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की अदला बदली में रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स को नहीं सौंपने का फैसला किया है। दरअसल टीम के नए मुख्य कोच अनिल कुंबले चाहते हैं कि अश्विन टीम के साथ बने रहें जो पिछले दो सीजन में कप्तान थे।

वाडिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘किंग्स इलेवन पंजाब के बोर्ड ने पुनर्विचार किया और उसे अहसास हुआ कि अश्विन टीम का अहम हिस्सा हैं। दिल्ली कैपिटल्स के साथ चर्चा हुई थी लेकिन इन चर्चाओं का कोई परिणाम नहीं निकला। वो जिस तरह से क्रिकेट खेलते हैं और उनका प्रदर्शन सब कुछ बयां करता है।’’

अश्विन की अगुवाई में किंग्स इलेवन ने पिछले दो सीजन में शुरुआती चरण में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दोनों अवसरों पर टीम बाद में लय खो बैठी तथा 2018 में सातवें और 2019 में छठे स्थान पर रही।

ICC Test Ranking: नंबर-1 टेस्‍ट बल्‍लेबाज बनने से महज दो अंक दूर विराट

TRENDING NOW

आईपीएल में कप्तानी के दौरान अश्विन के साथ कई विवाद जुड़े। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान जोस बटलर की मांकड़िग का मामला सबसे ऊपर है। जिसे लेकर अश्विन की काफी आलोचना भी हुई है।