शानदार फॉर्म में चल रहे बाबज आजम (नाबाद 143) और सलामी बल्लेबाज शान मसूद (100) की शतकीय पारियों से पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 3 विकेट पर 342 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
सीरीज गंवाने के बाद कप्तान कोहली बोले- इस साल वनडे का कोई महत्व नहीं
बांग्लादेश की पहली पारी शुक्रवार को 233 रन पर सिमटी थी जिससे पाकिस्तान की बढ़त 109 रन की हो गई जबकि उसके सात विकेट बचे हैं। स्टंप्स के समय आजम के साथ असद शफीक (नाबाद 60) क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 137 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
आजम का टेस्ट में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है जिन्होंने लगातार तीसरे मैच में शतक लगाया। उन्होंने पिछले पांच मैचों में चार शतकीय पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में ब्रिसबेन में 104 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने घरेलू श्रृंखला में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 102 और नाबाद 100 रन बनाए थे। इस बीच वह एडीलेड टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) में महज तीन रन से शतक बनाने से चूक गए थे।
उन्होंने स्पिनर ताइजुल इस्लाम (111 रन पर एक विकेट) की गेंद पर पारी का 15वां चौका लगाकर 134 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अब तक 192 गेंद की नाबाद पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन था जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
शफीक ने भी 111 गेंद की नाबाद पारी में अब तब आठ चौके लगाये हैं। मसूद ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 160 गेंद का सामना किया और 11 चौके लगाए।
डेब्यू में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना जाना सपने जैसा : काइल जैमीसन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अबु जायेद ने दिन के दूसरे ओवर में ही आबिद अली (66 रन पर दो विकेट) को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया। आबिद इससे पहले टेस्ट करियर के शुरुआती दोनों टेस्ट में शतक लगा चुके है। इस मैच में शतक लगाकर उनके पास भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरहरुद्दीन के पहले तीन टेस्ट लगाकर रिकॉर्ड बराबर करने का मौका था लेकिन वह चूक गए।
मसूद ने इसके बाद कप्तान अजहर अली (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। अबू जायेद ने अजहर का आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद मसूद और बाबर ने 112 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। ताइजुल ने मसूद को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।