×

तो यहां से शुरू हुई तल्खी तलाक तक पहुंची... युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते की पूरी कहानी!

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की असली वजह आई सामने. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कपल में झगड़ा इस बात को लेकर शुरू हुआ था आखिर किस शहर में रहना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 26, 2025 9:03 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है. मार्च 2025 में आधिकारिक रूप से दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. दिसंबर 2020 में दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की थी. लेकिन, पांच साल बाद दोनों का रिश्ता अब खत्म हो चुका है. दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें तो काफी समय से आ रही थीं लेकिन न तो चहल और न ही धनश्री ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि इन दोनों ने अलग होने का फैसला किया. इस बारे में तमाम अटकलें लगाई जाती रहीं. और अब एक पत्रकार की रिपोर्ट में इन दोनों के रिश्ते खत्म होने की वजह बताई गई है.

चहल और धनश्री के फैंस को जब इन दोनों के अलग होने की जानकरी हुई थी वे हैरान हो गए थे. कई तरह के दावे किए गए कि आखिर ये क्यों अलग हो गए हैं. 20 मार्च 2025 को दोनों के तलाक पर मुहर लग गई. एक वरिष्ठ पत्राकर विकी लालवानी (Vickey Lalwani) ने इन दोनों के अलग होने की असली वजह बताई है.

IPL FULL COVERAGE | IPL 2025 POINTS TABLE | IPL SCHEDULE

लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट में चहल और धनश्री के तलाक बताई है. उन्होंने लिखा कि चहल और धनश्री के तलाक की मुख्य वजह प्राथमिकताएं अलग होना था. लेकिन, दोनों के बीच असली रिश्ते वहां से खराब होनी शुरू हुईं जब धनश्री ने चहल को हरियाणा से स्थायी रूप से मुंबई शिफ्ट होने को कहा.

लालवानी ने दावा किया कि शादी के बाद दोनों चहल के माता-पिता के पास हरियाणा में रहने चले गए थे. हालांकि वह मुंबई आते रहते थे लेकिन यह काफी नहीं था. उन्होंने लिखा, ‘मुंबई-हरियाणा का झगड़ा इस शादी के खत्म होने का मुख्य कारण था. युजी इस बात को लेकर बिलकुल स्पष्ट थे कि वह अपने माता-पिता, घर और माहौल को नहीं छोड़ेंगे.’

यह रिपोर्ट तो काफी समय से चल रही थी कि दोनों के बीच तलाक होने वाला है. लेकिन इसकी पुष्टि तभी हुई जब बांद्रा के फैमिली कोर्ट में दोनों अपनी लीगल टीम के साथ नजर आए. दोनों तलाक की सुनवाई के लिए वहां आए थे. इससे पहले, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दोनों को छह महीने के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड (साथ रहकर रिश्ता सुधारने की कोशिश) से छूट दी थी.

और इसी के साथ 20 मार्च 2025 को हुई आखिरी सुनवाई हुई. यह कहा गया कि चहल 21 मार्च 2025 को हाजिर नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह आईपीएल की वजह से उपलब्ध नहीं होंगे. चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अदालत ने दोनों को तलाक दे दिया है.

TRENDING NOW

द बार ऐंड बेंच की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता दिया. इसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दे चुके थे और बाकी रकम का उन्होंने तलाक के बाद भुगतान किया.