×

पहले वनडे में हार पर बोले रीजा हैंड्रिक्‍स, हम पाकिस्‍तान के खतरे से हैं सावधान

पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 22, 2019 1:02 AM IST

तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में पाकिस्‍तान को क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका काे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वनडे सीरीज में अब भी चार मैच बाकी हैं। अफ्रीकी बल्‍लेबाज रीजा हैंड्रिग्‍स  ने कहा कि हम वनडे में पाकिस्‍तान के खतरे से सावधान हैं।

उन्‍होंने कहा, “हमें पता है कि पाकिस्‍तान वनडे की शानदार टीम है। पिछले कुछ समय में उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में हम पहले से ही सावधान हैं। पाकिस्‍तान एक आला दर्जे की टीम हैं, जिसके चलते उन्‍होंने पहले वनडे में जीत दर्ज की।”

पढ़ें:-  ‘नए प्रतिशोध के साथ वापस आ गए हैं पुराने महेंद्र सिंह धोनी’

हाशिम अमला की शतकीय पारी के बावजूद भी साउथ अफ्रीका मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई। साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्‍य दिया। पाकिस्‍तान की टीम ने 50वें ओवर में मैच को पांच विकेट से जीत लिया।

रीजा हैंड्रिक्‍स ने कहा, “हमें लग रहा था कि जीत के लिए हमने अच्‍छ लक्ष्‍य दिया है। विकेट काफी स्‍लो था। मैच में हार को लेकर हमने सकारात्‍मक चर्चा की। हमने जानने का प्रयास किया कि क्‍या गलत हुआ और इस मैच से हम क्‍या सीख सकते हैं। मंगलवार को शुरू होने वाले दूसरे मैच से पहले हमारा प्रैक्टिस सेशन अच्‍छा रहा है।”

पढ़ें:-  हार्दिक पांड्या, केएल राहुल पर लगे बैन से असहमत हैं एलेन बॉर्डर

TRENDING NOW

रीजा हैंड्रिक्‍स ने कहा, “विश्‍व कप आने वाला है। हमारी टीम इससे पहले अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। मैं हर मैच में अपने प्रदर्शन को आक रहा हूं। मैं देख रहा हूं कि हर मैच में मैं टीम के लिए कितना योगदान दे पा रहा हूं। मैं बहुत दूर की नहीं सोच रहा हूं क्‍योंकि अगर विश्‍व कप की टीम में मेरा सिलेक्‍शन नहीं हुआ तो कोई बात नहीं। जिस भी खिलाड़ी का टीम में सिलेक्‍शन होगा मैं उन्‍हें अपना भरपूर सहयोग दूंगा।”