×

डेविड वार्नर के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर कुशल परेरा ने आईपीएल में खेलने से किया इंकार

आईपीएल के दौरान श्रीलंका में घरेलू टूर्नामेंट खेलेंगे परेरा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 1, 2018 6:27 PM IST

मौजूदा आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। बॉल टेंपरिंग विवाद में नाम आने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम से एक साल के लिए बाहर किए गए डेविड वार्नर पर बीसीसीआई पहले ही एक साल का बैन लगा चुकी है। वार्नर के बाहर होने के बाद केन विलियमसन को कप्‍तानी की कमान सौंपने का निर्णय लेना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के बल्‍लेबाज कुशल परेरा ने वार्नर के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर हैदराबाद के लिए खेलने से इंकार कर दिया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/deepak-hooda-sunriser-hyderabad-hopeful-to-win-second-ipl-title-under-kane-willimson-captaincy-697114″][/link-to-post]

परेरा का कहना है कि वो अप्रैल और मई के महीने में श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, जिसके कारण उनका आईपीएल में खेल पाना संभव नहीं है। हालांकि कुशल परेरा की तरफ से इस बात की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि वार्नर के जाने के बाद ओपनिंग में खाली पड़े स्‍लाट में परेरा को खिलाने पर टीम विचार कर रही है।

क्रिकेट एज वेबसाइट से बातचीत के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि है कि उन्‍होंने कुशल परेरा को इस सीजन में खेलने के लिए दरख्‍वास्‍त की है। हाल ही में संपन्‍न हुई निदहास ट्रॉफी में परेरा ने चार मैचों में तीन अर्धशतक बनाए थे। वो अबतक खेले गए 86 टी-20 मैचों में 16 अर्धशतक लगा चुके हैं। परेरा इससे पहले राजस्‍थान की टीम की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट के दौरान बॉल से छेड़खानी करने के लिए स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल के लिए बैन कर दिया गया है, जबकि बल्‍लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया है। इन खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट फैन्‍स अब अपराधियों की तरह सलूक कर रहे हैं। वार्नर और स्मिथ इस साल अब आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे। ऑस्‍ट्रेलिया वापस पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान स्मिथ भावुक होकर फूट-फूट कर रोने लगे। क्रिकेट के तमाम दिग्‍गज खिलाड़ी अब वार्नर के समर्थन में आ गए हैं।