×

कंगारू दिग्‍गज की भविष्‍यवाणी, वार्नर विश्‍व कप में बनाएंगे सर्वाधिक रन

पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में डेविड वार्नर ने शतकीय पारी खेली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 14, 2019 5:18 PM IST

रिकी पोंटिंग को लगता है कि डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में खुद को स्थापित करने की चुनौतियों से उबर चुके हैं और वह अपने शानदार प्रदर्शन के बूते इस विश्व कप में शीर्ष स्कोरर बन सकते हैं।

पढ़ें:- अब भी उपलब्‍ध हैं भारत-पाक मैच के टिकट, मौजूदा भाव..

शुरूआती मैचों में लय में आने में जूझने के के बाद वार्नर ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंद में 107 रन की मैच विजेता पारी खेली जो उनका वापसी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में चौथा मैच था।  दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के आरोप के कारण एक साल के प्रतिबंध के बाद इस 32 साल के खिलाड़ी ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 29 मार्च को वापसी की।

पढ़ें:- जाम्‍पा बॉल टैंपरिंग विवाद में आई भारतीय टीम मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया, कहा- हम भी..

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को श्रीलंका से भिड़ेगी। यह पूछने पर कि क्या श्रीलंका समेत अन्य टीमों को वार्नर से ज्यादा सतर्क रहना होगा तो पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा करना चाहिए। आप डेविड वार्नर को जानते हो, वह अगर अपनी श्रेष्ठ फाॅर्म में हो तो और अगर आपने अपनी लाइन एवं लेंथ में जरा सी भी गलती की तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।’’

पढ़ें:- शिखर धवन को कुछ सप्‍ताह तक प्‍लास्‍टर के साथ ही रहना होगा: विराट कोहली

TRENDING NOW

पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट काम डाट एयू’ से कहा, ‘‘प्रत्येक खिलाड़ी के लिये हर मैच अलग अलग चुनौतियां लेकर आता है। डेवी (डेविड वार्नर) ने पाकिस्तान की गलतियों का फायदा उठाया। हम जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ वे अच्छी रणनीति के साथ उतरेंगे। लेकिन वार्नर अपनी श्रेष्ठ फाॅर्म में होगा तो उसे गेंदबाजी करना मुश्किल है और मुझे लगता है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के निकट है। ’’