×

जाम्‍पा बॉल टैंपरिंग विवाद में आई भारतीय टीम मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया, कहा- हम भी..

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया मुकाबले के दौरान जाम्‍पा पर बॉल टैंपरिंग के आरोप लगे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 14, 2019 12:57 AM IST

भारत के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने ‘हैंडवार्मर’ का इस्तेमाल करके अनचाही सुर्खियां बटोरी थी लेकिन भारतीय टीम भी कड़कड़ाती ठंड से निपटने के लिए इसका इस्तेमाल करती है।

पढ़ें:- शिखर धवन को कुछ सप्‍ताह तक प्‍लास्‍टर के साथ ही रहना होगा: विराट कोहली

जंपा को जब ‘हैंडवार्मर’ का इस्तेमाल करते देखा गया जो सोशल मीडिया पर विशेष रूप से भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें निशाना बनाया और इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

कप्तान एरोन फिंच को मैच के बाद ‘हैंडवार्मर’ के इस्तेमाल पर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी और उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट उपकरण का हिस्सा है और खिलाड़ी इसका इस्तेमाल हाथ गर्म करने के लिए करते हैं।

पढ़ें:- IND vs NZ: मैच में एक भी गेंद नहीं होने से विराट हैं निराश, लेकिन..

ठंड से निपटने की तैयारी क्षेत्ररक्षक कैसे करते हैं इस बारे में पूछने पर भारतीय क्षेत्ररक्षण कोच एस श्रीधर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बेशक हाथ गर्म रखने के लिए ‘हैंडवार्मर’ पहला विकल्प हैं।’’

TRENDING NOW

श्रीधर ने कहा, ‘‘इसके अलावा एक क्षेत्ररक्षण स्थान से दूसरे तक दौड़ना या गेंद फेंकना भी शामिल है।’’