×

स्मिथ-वार्नर पर ज्यादा ध्यान देने से ऑस्ट्रेलिया को नुकसान होगा: रिकी पोंटिंग

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि लगातार स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर ध्यान लगाए रखने से टीम पर असर पड़ेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 12, 2019 6:33 PM IST

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी के बाद उनके प्रदर्शन पर बहुत अधिक ध्यान देने से ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को नुकसान हो सकता है।

पोटिंग इस टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि स्मिथ और वार्नर को ब्रिटेन के दर्शकों की लगातार आलोचनाओं के लिए तैयार रहना होगा। इन दोनों खिलाड़ियों का गेंद से छेड़छाड़ के कारण लगा दो साल का बैन इस महीने के अंत में समाप्त होगा और दोनों खिलाड़ी 23 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘जरूरत के समय हमेशा महेंद्र सिंह धोनी की तरफ देखते हैं विराट कोहली’

पोंटिंग क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों के बीच अंदरूनी कोई ज्यादा चुनौती होगी। आप ऐसा सोचना चाहेंगे कि ये खिलाड़ी अब बातचीत कर रहे हैं इसलिए वो आखिरी समय तक टीम में बने हुए हैं और आप इस बात को ध्यान रखिए कि ये टीम के लिए दिशा से भटकने वाली बात हो सकती है।’’

ये भी पढ़ें: विश्व कप जाने वाली टीम की रूप-रेखा तैयार है: भरत अरुण

TRENDING NOW

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि लंबे समय से शीर्ष स्तर पर इस बारे में चर्चा की गई होगी कि हम उन्हें टीम में किस तरह से जोड़े? वो कैसे टीम में फिट होंगे? कैसे ये सब सरलता से हो जाए? लेकिन इन खिलाड़ियों के लिये सबसे बड़ी मुश्किल हमारे प्रति लोगों की राय होगी, विशेषकर इंग्लैंड में।’’