×

'जरूरत के समय हमेशा महेंद्र सिंह धोनी की तरफ देखते हैं विराट कोहली'

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का कहना है कि धोनी का टीम पर काफी प्रभाव है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 12, 2019 5:45 PM IST

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने विकेटकीपर रिषभ पंत का बचाव करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी की तुलना दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से करना सही नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच में विकेट के पीछे लचर प्रदर्शन करने के बाद पंत की आलोचना हुई थी।

इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की तुलना पूर्व कप्तान और सीनियक क्रिकेटर धोनी के साथ करना वाकई बेमानी होगी। टीम इंडिया में धोनी की प्रभाव केवल विकेटकीपर बल्लेबाज से कहीं बढ़कर है। जैसा की पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने कहा है ‘धोनी टीम इंडिया के आधे कप्तान हैं’ गेंदबाजी कोच ने भी इस बात से इत्तेकाफ जताया और कहा कि कोहली को जब भी सुझाव की जरूरत होती है वो धोनी की तरफ ही देखते हैं।

ये भी पढ़े: विश्व कप जाने वाली टीम की रूप-रेखा तैयार है: भरत अरुण

भरत अरूण ने पांचवे और निर्णायक मैच से पहले कहा, ‘‘इस समय पंत की तुलना धोनी से करना सही नहीं होगा। धोनी महान खिलाड़ी है, विकेट के पीछे उनका काम कमाल का रहा है। मैदान में विराट को जब भी जरूरत होती है तो उनकी तरफ देखते है। टीम पर उनका काफी सर है।’’

ये भी पढ़े: कर्नाटक ने लगाया जीत का ‘चौका’, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में पहुंची

TRENDING NOW

केदार जाधव की गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्हेंने कहा कि अगर पांच गेंदबाज अपना काम कर देगें तो उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘केदार ने कई बार टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है लेकिन हम गेंदबाजी इकाई को कहते है कि जब तब उसकी जरूरत नहीं पड़े तब तक उनसे गेंदबाजी नहीं कराई जाए। अगर जरूरी हुआ तो केदार हमारे लिए गेंदबाजी करेंगे।’’