×

लखनऊ ने एक दांव में तोड़ा दिल्ली का गुरूर... आरटीएम ब्रह्मास्त्र भी नहीं चला

ऋषभ पंत के लिए नीलामी में बहुत रोमांच देखा गया. आखिर वह लखनऊ की टीम का हिस्सा बने.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - November 24, 2024 4:56 PM IST

ऋषभ पंत के साथ वही हुआ जिसकी उम्मीद थी. पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. दिल्ली कैपिटल्स का आरटीएम भी काम नहीं आया और लखनऊ ने उन्हें अपने साथ 27 करोड़ रुपये की रकम में खरीदा. शुरुआत से ही लखनऊ की टीम ने उन पर खूब दांव लगाया. और ऐसा लग रहा था कि टीम उन्हें खरीदना ही चाहती है. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी लगातार उन पर दाव लगा रही थी.

थोड़ी ही देर में नीलामी 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. और फिर बेंगलुरु ने उसे 10.50 करोड़ रुपये तक पहुंचा. पंजाब की टीम अय्यर को खरीद चुकी थी और वह पंत पर ज्यादा दांव नहीं लगाना चाहती थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें खरीदना चाहा उनसे बोली 17 करोड़ तक पहुंचाई. लेकिन इसके बाद उसने हटने का फैसला कर लिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार बोली लगा रही थी और आखिर में उसने 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगा दी. लेकिन यहां दिल्ली ने अपना आरटीएम दांव चला. यहां अब लखनऊ के पास मौका था कि वह इस बोली को बढ़ा दे. अगर वह बढ़ी हुई बोली दिल्ली मैच कर लेती तो पंत दिल्ली की टीम का हिस्सा हो जाते. यह मौका सिर्फ एक बार मिलता है. संजीव गोयनका हालांकि किसी भी कीमत पर पंत को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे. उन्होंने बोली को सीधा 27 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया. और दिल्ली ने यहां हाथ पीछे खींच लिए. पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड 10 मिनट भी नहीं टिका.

क्या है आरटीएम का नया नियम

TRENDING NOW

पहले आरटीएम में प्लेयर की पुरानी टीम खिलाड़ी को सबसे बड़ी बोली को मैच कर खरीद सकती थी. अब इस नियम में एक बदलाव किया गया है. अगर पुरानी टीम आरटीएम का इस्तेमाल करती है. तो दूसरी टीम एक बार दाम बढ़ा सकती है. और अगर पुरानी टीम आरटीएम में उसे मैच करती है तो वह उसकी टीम का हिस्सा होगा वरना वह नई टीम में चला जाएगा.