×

इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो वनडे के लिए रिषभ पंत का सलेक्शन

इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए रिषभ पंत का चयन किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - January 19, 2019 10:31 PM IST

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू हो रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम दो मैचों में खेलेंगे। सीरीज के शुरूआती तीन मैचों में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे जबकि अंतिम दो मैचों में महाराष्ट्र के बल्लेबाज अंकित बावने कप्तानी की भूमिका निभाएंगे।

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शनिवार को टीम की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत को दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था लेकिन वह विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए तैयार टीम इंडिया, जानिए पूरा कार्यक्रम

पंत 29 और 31 जनवरी को खेले जाने वाले चौथे और पांचवें मैच में टीम का हिस्सा होंगे। इसके बाद वह छह फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

श्रृंखला के शुरूआती तीन मैचों के रहाणे के नेतृत्व में चुनी गयी भारत ए टीम में हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और शारदुल ठाकुर को भी जगह मिली है। पंत के अलावा क्रुणाल पांड्या को भी न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 सीरीज से पहले अभ्यास का मौका मिलेगा।

‘बुमराह विश्व में मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाज’

टीम का चयन घरेलू मैचों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है जिसमें रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों के खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है। पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेली जाएगी। इसके बाद दो चार-दिवसीय मैचों की श्रृंखला भी खेली जाएगी जो सात फरवरी से शुरू होगी।

टीम:

पहले तीन वनडे के लिए भारत ए टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, अंकित बावने, इशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, अक्षर पटेल, मयंक मार्कंडेय, जयंत यादव, सिद्दार्थ कौल, शारदुल ठाकुर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

चौथे और पांचवें वनडे के लिए भारत ए टीम: अंकित बावने (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, हिम्मत सिंह, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, जयंत यादव, नवदीप सैनी, आवेश खान, दीपक चाहर शार्दुल ठाकुर।

TRENDING NOW

बोर्ड एकदश टीम (दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए): इशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षत रेड्डी, ध्रुव शोरे, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, अनिकेत चौधरी, अंकित राजपूत, राजेश मोहंती।