×

रोहित शर्मा के शतक पर पत्नी रितिका सजदेह ने लुटाया प्यार, पोस्ट हुआ वायरल

रोहित ने 526 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. यह उनके करियर का नौवां शतक है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उनका पहला शतक है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - February 11, 2023 10:50 AM IST

नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले टेस्ट में आमने-सामने है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के शतक से लीड हासिल कर ली है. रोहित शर्मा ने 120 रन की पारी खेली. इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा बतौर कप्तान सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. रोहित शर्मा के इस शतक पर उनकी पत्नी रितिका का पोस्ट वायरल हो रहा है.

रितिका ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है और रोहित शर्मा के लिए शानदार पोस्ट लिखा. इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहित शर्मा से एक्सट्रा उंगली भेजने की मजाकिया बात लिखी. रितिका सजदेह ने फिंगर क्रॉस और रोहित शर्मा की तस्वीर के साथ लिखा…आई लव यू लेकिन प्लीज रिप्लेसमेंट फिंगर (उंगली) आपको भेजनी पड़ेगी. रितिका का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

TRENDING NOW

रोहित शर्मा ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़ा था. हालांकि टेस्ट में उनका यह शतक लगभग डेढ़ साल बाद आया है. रोहित ने 526 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. यह उनके करियर का नौवां शतक है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उनका पहला शतक है. नागपुर में रोहित ने कठिन परिस्थितियों में शतक लगाया और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में लीड लेने में प्रमुख भूमिका निभाई.