×

रोहित के टेस्ट से संन्यास के बाद टूट गईं रितिका सजदेह, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की साउथ अफ्रीका पर खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. और अब बुधवार, 7 मई को रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. आईपीएल के बीच में ही रोहित ने ऐसा ऐलान कर अपने फैंस को हैरान कर दिया....

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 8, 2025 11:39 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की साउथ अफ्रीका पर खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. और अब बुधवार, 7 मई को रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. आईपीएल के बीच में ही रोहित ने ऐसा ऐलान कर अपने फैंस को हैरान कर दिया.

रोहित के संन्यास के बाद उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने भी इमोशनल पोस्ट लिखा है. वह लगभग हर मैच में रोहित की बल्लेबाजी देखने पहुंचती हैं. वह रोहित का हौसला बढ़ाती हैं और उनके साथ एक सपोर्ट सिस्टम की तरह रही हैं.

रोहित के रिटायरमेंट के बाद रितिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोहित के रिटायरमेंट वाली पोस्ट लगाई है. इसमें रोहित का ही बयान है. लेकिन इसके साथ उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी लगाई है. जो यह बताता है कि वह रोहित के इस फैसले के बाद कितनी दुखी है. रितिका ने दुख जताया है कि वह रोहित को अब सफेद जर्सी में नहीं देख पाएंगी.

रोहित शर्मा ने कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में रोहित की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन रोहित ने 20 दिन पहले ही एक पॉडकास्ट में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा जताई थी. और तो और ऑस्ट्रेलिया में जब रोहित सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेले थे तब भी उनके संन्यास की अटकलें आई थीं लेकिन रोहित ने तब भी यही कहा था कि वह अभी कहीं नहीं जा रहे हैं. लेकिन रोहित के अब अचानक लिए गए इस फैसले से उनके फैंस के साथ-साथ करीबी लोग भी हैरान हैं. पर फिर ऐसा क्या हुआ कि रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया और वह भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए.

भारत को रोहित की कप्तानी में घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में भारत 1-3 से हारा. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर उनकी टीम में जगह पर सवाल उठने लगे थे. मीडिया में चल रहीं खबरों में यह दावा किया जा रहा था कि सिलेक्टर्स रोहित को पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में बतौर कप्तान नहीं शामिल करना चाहते. इतना ही नहीं टीम में उनकी जगह भी पक्की नहीं थी. हालांकि यह भी कहा जा रहा था कि रोहित पहले दो टेस्ट मैचों में खेलना चाहते थे पर सिलेक्टर्स इतने अहम दौरे के बीच में कोई बदलाव नहीं करना चाहते थे.

TRENDING NOW

रोहित ने भारत के लिए 2013 में टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 4302 रन बनाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी लगाईं. उनका सर्वाधिक स्कोर 212 का रहा.