×

'मैंने स्‍मृति मंधाना को कॉपी करने का प्रयास किया लेकिन विफल रहा'

आईपीएल 2019 में राजस्‍थान की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रियान पराग चर्चा में आए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 20, 2019 9:07 PM IST

आईपीएल 2019 में राजस्‍थान की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर चर्चा में आए असम के युवा बल्‍लेबाज रियान पराग भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के बड़े प्रशंसक हैं। इस युवा बल्लेबाज का कहना है कि उन्होंने मंधाना की नकल करने की भी कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो सके। मंधाना उन बल्लेबाजों में से हैं, जिनसे पराग को प्ररेणा मिलती है।

पढ़ें:- विराट कोहली के फैन हैं बेन स्‍टोक्‍स, बताई वजह

पराग ने जयुपर में रेड बुल कैम्पस क्रिकेट के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, “मेरे पिता मेरी प्ररेणा है। वह होने भी चाहिए। इसके बाद सचिन सर और विराट कोहली हैं और महिला क्रिकेट में मैं स्मृति मंधाना को काफी फॉलो करता आया हूं। चूंकि वो चश्मा पहनती थी और बीएएस के बल्ले से खेलती थीं, मैं तब काफी छोटा हुआ करता था। वह जिस तरह से गेंद को टाइम करती थीं और प्वांइट से निकालती थीं वह शानदार हुआ करता था। मैंने वह भी कॉपी करने की कोशिश की लेकिन यह काम नहीं किया।”

पराग शायद पहले पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने यह माना है कि वह महिला क्रिकेटर के फैन हैं। पराग ने कहा कि वह नेट्स में बल्लेबाजी करना पसंद नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा, “सच कहूं तो मैं नेट्स में बल्लेबाजी करना पसंद नहीं करता हूं इसलिए क्योंकि नेट्स सभी तरफ से बंद रहता है। मुझे ऐसा लगता है कि किसी ने मुझे पकड़ रखा है और मैं बंद हूं।”

पढ़ें:- World Cup Countdown: अपने आखिरी विश्‍व कप में क्रिस गेल बनेंगे छक्‍के लगाने के बादशाह

आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ खेली गई पारी के बाद से पराग चर्चा में आ गए थे। पराग से जब आईपीएल में सबसे चुनौती पूर्ण पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच से पहले मैं काफी नर्वस था। ईडन गार्डन्स में मेरा रिकाॅर्ड अच्छा नहीं रहा है। कोलकाता के मैच से पहले मैंने नौ रन बनाए थे। इसलिए वो जो पारी मैंने खेली वो मुझे हमेशा याद रहेगी और वो मेरी इस सीजन की सबसे अच्छी पारी थी।”

TRENDING NOW

उस मैच में पराग ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।