×

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा, मुझे ट्रोलिंग का होना पड़ा शिकार

रियान पराग ने कहा कि ट्रोंलिग आप के जिंदगी को प्रभावित करती है इसका सामना करना आसान नहीं होता है. रियान पराग के पिछले दो आईपीएल सीजन काफी खराब गए थे जिसमें उनको टीम लगातार मौके दे रही थी लेकिन वो रन नही बना पा रहे थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - April 16, 2024 1:54 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग इस आईपीएल सीजन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे है. रियान पराग ने अपने खराब दिनों की बाते फैंस के साथ साझा की है . रियान पराग ने कहा कि ट्रोंलिग आप के जिंदगी को प्रभावित करती है इसका सामना करना आसान नहीं होता है. रियान पराग के पिछले दो आईपीएल सीजन काफी खराब गए थे जिसमें उनको टीम लगातार मौके दे रही थी लेकिन वो रन नही बना पा रहे थे.

जब रियान पराग के बल्ले से रन नही निकले तो उनको सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. रियान पराग ने घरेलु क्रिकेट में खूद पर और मेहनत की जिसके बाद वो इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है. रियान पराग ने कहा कि उन्होंने अब ट्रोलिंग का सामना कर सीख लिया है.

ट्रोलिंग पर बोले रियान पराग

रियान पराग ने कहा कि मेरी शुरुआत अच्छी नहीं थी . रियान ने कहा कि मेरे बारे में सोशल मीडिया पर जो भी कुछ कहा गया उसे मैंने अपने दिल पर ले लिया . इसके बाद मुझे ये समझने में मदद मिली की मुझे किसकी राय लेनी चाहिए और किसकी नहीं इसके बाद मुझ इस से मदद मिलने लगी. रियान ने कहा अब मैं समझ गया हूं कि मुझे ट्रोलिंग का जवाब बल्ले से देना होगा . मेरी शुरुआत अच्छी नही रही थी जिसके बाद मुझे लोगों के ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.

इसमें कई चीजें मैंने अपने दिल पर ले लिया करता था जिससे मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. क्रिकेट के बाहर की दुनिया आपको काफी ज्यादा प्रभावित करती है . मैंने इससे निपटना अब सीख लिया है इससे मुझे अपने क्रिकेट में काफी मदद मिली है.

TRENDING NOW

कैसा रहा है रियान पराग का फॉर्म

रियान पराग के पिछले दो आईपीएल सीजन काफी खराब गुजरे थे जिसके वजह से इनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. रियान पराग का ये आईपीएल सीजन काफी शानदार जा रहा है और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे है. रियान पराग ने इस सीजन 6 मैचों में 284 रन बनाए है. रियान पराग इस सीजन ऑरेंज कैप के लिस्ट में केवल विराट कोहली से ही पीछे है और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है.