×

Road Safety World Series में सेमीफाइनल की तस्वीर साफ, जानें किससे कब है भारत का मुकाबला

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का लीग स्टेज राउंड मंगलवार को खत्म हो गया. आखिरी लीग मैच तक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की तस्वीर साफ नहीं थी और इसका रोमांच मैच की अंतिम गेंद तक बना रहा. आखिरी मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स (ENGL) और वेस्टइंडीज लीजेंड्स (WIL) की टीम आमने-सामने थी. अपने बल्लेबाजों...

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - March 16, 2021 11:45 PM IST

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का लीग स्टेज राउंड मंगलवार को खत्म हो गया. आखिरी लीग मैच तक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की तस्वीर साफ नहीं थी और इसका रोमांच मैच की अंतिम गेंद तक बना रहा. आखिरी मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स (ENGL) और वेस्टइंडीज लीजेंड्स (WIL) की टीम आमने-सामने थी. अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज लेजेंड्स ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया और इस जीत की बदौलत सेमीफाइनल में एंट्री कर ली.

छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवरों मे 3 विकेट पर 186 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. लेकिन ड्वेन स्मिथ (58 रन, 31 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) तथा नरसिंह देवनारायण (नाबाद 53 रन, 37 गेंदो, 6 चौके) के शानदार अर्धशतकों की मदद से कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा तरीके से हराकर सेमीफाइनल में दमदार एंट्री की.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सेमीफाइनल और फाइनल मैच का शेड्यूल-
17 मार्च – इंडिया लीजेंड्स vs वेस्टइंडीज लीजेंड्स, सेमीफाइनल- 1
19 मार्च – श्रीलंका लीजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, सेमीफाइनल- 2
21 मार्च – सेमीफाइनल 1 विजेता vs सेमीफाइनल 2 विजेता, फाइनल

अब अपने दौर के दो महानतम खिलाड़ियों- सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स और ब्रायन लारा (Brian Lara) की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज लेजेंड्स के बीच खेला जाएगा. इंडिया लेजेंड्स ने छह में से पांच मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उसे इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र हार मिली थी.

विंडीज लेजेंड्स की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है. कैरेबियाई टीम को हालांकि लगातार दो मैच के साथ खेलने पड़ रहे हैं, लेकिन सोमवार की जीत इतनी उत्साह देने वाली रही कि लारा की टीम 20 घंटे बाद फिर कमर कसकर मैदान पर उतरकर इंडिया लेजेड्स को हराना चाहेगी. भारत के सेमीफाइनल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त रोमांच है. भारत के मैचों में तकरीबन 50 हजार के करीब दर्शक मैच देखने आ रहे हैं.

TRENDING NOW

दूसरे सेमीफाइनल की अगर बात करें तो 19 मार्च को श्रीलंका लेजेंड्स का सामना साउथ अफ्रीका लेजेंड्स से होगा. श्रीलंका लेजेंड्स ने 6 में से पांच मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. उसके कुल 20 अंक थे. इसी तरह साउथ अफ्रीका लेंजेंड्स ने छह में से चार मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उसके खाते में कुल 16 अंक आए.