×

IND vs ENG: यहां तो वे धमाका करेंगे..., पूर्व ऑलराउंडर ने रोहित-विराट पर की बड़ी भविष्यवाणी

Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय टीम के दो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला काफी समय से अपने पुराने रंग में नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद दोनों पर आलोचनाओं के खूब तीर चल रहे हैं. हालांकि भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि टेस्ट और सीमित ओवरों का फॉर्मेट अलग है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 24, 2025 12:34 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म का असर रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट पर नहीं पड़ेगा. भारत के दोनों स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से मैदान पर लौटेंगे. रोहित और विराट 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में रोहित और विराट अच्छे फॉर्म में नहीं थे. हालांकि पठान का मानना है कि ये दोनों वाइट बॉल क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखेंगे भले ही टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से रन न बन रहे हों.

पठान ने कहा, ‘वे वाइट-बॉल क्रिकेट में रन बनाना शुरू कर देंगे. इस बारे में कोई शक नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट एक बिलकुल ही अलग तरह का खेला है. वहां आपको ढलना होता है. फिर चाहे विराट कोहली का ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर खुद को ढालना हो या फिर रोहित को अपनी लय तलाशनी हो. वनडे उनका पसंदीदा फॉर्मेट है. और वे इसमें जबर्दस्त वापसी करेंगे.’

रोहित और विराट ने अपना पिछला सीमित ओवरों का मैच बीते साल श्रीलंका में खेला था. भारत को उस सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण के सामने संघर्ष करते दिखे थे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म के बाद दोनों बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे हैं. रोहित साल 2015 के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ इस मुकाबले में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. और सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में रोहित ने 28 रन बनाए. वहीं विराट 23 जनवरी से शुरू हुए मैच में तो नहीं खेले लेकिन वह ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं. यह मैच 30 जनवरी से होगा.

TRENDING NOW

इन दोनों खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने के सवाल पर पठान ने कहा, ‘यह घरेलू क्रिकेट खेलने की बात है. लेकिन आप सिर्फ खेलने के लिए एक-दो मैच नहीं खेलकर यह नहीं कह सकते कि देखो मैंने खेला है. लगातार खेलने से दोनों खिलाड़ियों और भारतीय क्रिकेट को फायदा होगा. युवा खिलाड़ी अगर घरेलू मैचों में रोहित और विराट के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो यह उनके मनोबल के लिए बहुत अच्छा होगा. और साथ ही यह उनकी गेंदबाजी के स्तर में भी काफी सुधार करेगा. कुल मिलाकर इससे भारतीय क्रिकेट को फायदा होगा.’