×

टेस्ट टीम में वापस आते ही बदल गया रोहित शर्मा का लुक

हार्दिक पांड्या चाहते हैं शिखर धवन के बेटे जैसा हेयरस्टाइल।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 11, 2017 2:39 PM IST

रोहित शर्मा © Getty Images
रोहित शर्मा © Getty Images

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आजकल छुट्टियां मना रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रोहित को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था। अब श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम में रोहित का चयन हो गया है, जिसके बाद रोहित ने अपना हेयरस्टाइल ही बदल लिया है। रोहित ने अपने नए लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालकर फैंस से उनकी राय पूछी है। रोहित का ये नया हेयरस्टाइल उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को एक नया स्टाइल आइकन मिल गया है।

#YayOrNay

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

हार्दिक टीम इंडिया के गब्बर यानि शिखर धवन के बेटे जोरावर धवन के नए हेयरस्टाइल के काफी प्रभावित हैं और अब वह उनका स्टाइल कॉपी करना चाहते हैं। हार्दिक ने जोरावर के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालकर लिखा, “ज़ी बेबी ट्रेंडसेटर है, उसने नया हेयरकट लिया है और काफी अच्छा लग रहा है। मैं अब उसकी कॉपी करूंगा।” धवन के साहबजादे टीम इंडिया में सभी के चहेते हैं। जोरावर चैंपियंस ट्रॉफी से ही टीम इंडिया के साथ घूम रहे हैं। रोहित शर्मा ने तो उन्हें टीम इंडिया का बाहूबली बना दिया है। हार्दिक इस समय कैरेबियन लुक में नजर आ रहे हैं, देखते हैं कि कब वह जूनियर धवन जैसा हेयरस्टाइल करवाते हैं। [ये भी पढ़ें: टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद करुण नायर ने दिया बड़ा बयान]

The Z baby is the trend setter got his new haircut and looks fab gonna copy him now

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

TRENDING NOW

हार्दिक भी रोहित के साथ श्रीलंका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को श्रीलंका के गाले स्टेडियम में खेला जाने वाला है।