×

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा टेस्ट टीम में शामिल, टी20, वनडे सीरीज में करेंगे आराम

टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 9, 2020 5:28 PM IST

भारत के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलियाई दौरे (India Tour to Australia 2020-21) पर टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है. इससे पहले सिलेक्टर्स ने इस दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग टीमें चुनी थीं, जिसमें रोहित को किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई थी. रविवार को एक बार फिर चयनकर्ताओं ने कुछ खिलाड़ियों की चोट पर मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तीनों में टीमों कुछ जरूरी बदलाव किए हैं.

रोहित शर्मा को पहले हैम्स्ट्रिंग इंजरी के कारण किसी भी टीम में नहीं चुना गया था. तब सिलेक्टर्स की जमकर आलोचना हुई थी. मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी के नेतृत्व में रविवार को हुई इस बैठक के बाद इस खिलाड़ी की टेस्ट टीम में वापसी हो गई हैं. सिलेक्शन कमेटी ने तय किया है कि रोहित को पूरी फिटनेस हासिल करने के मकसद से टी20 और वनडे सीरीज के दौरान आराम दिया जा रहा है और उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रोफी के लिए टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है.

इससे पहले जब रोहित का नाम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किसी भी टीम में नहीं था, तब कई पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस बात से हैरान थे कि रोहित की चोट अगर इतनी ही गंभीर है तो फिर वह आईपीएल में मुंबई के खेमे में क्या कर रहे हैं. वह आराम के लिए घर वापस क्यों नहीं लौट रहे हैं.

TRENDING NOW

इस बीच बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका था कि बोर्ड की मेडिकल टीम रोहित की चोट की मॉनिटरिंग कर रही है, जिसने रोहित की फिटनेस पर सिलेक्शन कमेटी को अपडेट दे दिया है. इसके बाद चयनकर्ताओं ने यह फैसला लिया.