×

ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले सुपरफिट दिख रहे हैं Rohit Sharma, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीरें

टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा इस बार विराट कोहली की तरह सुपरफिट दिख रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 6, 2020 7:50 PM IST

सीमित ओवरों में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी हैम्स्ट्रिंग इंजरी पर काम करने के साथ-साथ अपनी पूरी फिटनेस पर जमकर ध्यान दे रहे हैं. उनकी ताजा तस्वीरों को देखें तो ऐसा साफ दिख रहा है कि रोहित ने अपना वजन भी घटाया है.

रोहित ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें रोहित बेहद फिट नजर आ रहे हैं. लाल रंग की टीशर्ट पहने रोहित ने अपनी 4 तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं. वह इन तस्वीरों में सुपरफिट दिखाई दे रहे हैं. ऐसा साफ दिख रहा है कि इस ओपनिंग बल्लेबाज ने आईपीएल के बाद रिहैब में रहकर अपना वजन कम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

आईपीएल के दौरान जब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा यूएई में मैदान पर दिखाई दिए थे, तब उनके बढ़ते वजन के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें निशाने पर लिया गया था. यहां तक कि टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी उनके मोटे गालों पर कमेंट किया था. मार्च के मध्य से कोविड- 19 (Covid- 19) के चलते भारत समेत दुनिया भर में लॉकडाउन लगा था और इस दौरान सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगी चुकी थी. इसके चलते कई भारतीय क्रिकेटर्स को फिटनेस की यह समस्या आई.

TRENDING NOW

इस बीच आईपीएल में रोहित को हैम्स्ट्रिंग इंजरी हो गई गई. हालांकि कुछ आराम के बाद वह मुंबई के लिए अंतिम मैचों में खेले थे और उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर अपनी फ्रैंचाइजी को 5वीं बार यह खिताब जिताया. टूर्नामेंट के बाद रोहित बेंगलुरु में रिहैब के लिए पहुंचे और यहां उन्होंने अपनी चोट के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी जमकर पसीना बहाया है.