×

Rohit Sharma Musheer Khan: रोहित पहुंचे मुशीर से मिलने, इंटरनेट पर वायरल हो गई तस्वीर

Rohit Sharma Met Musheer Khan: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने के बाद कई सीनियर खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उनमें शामिल है. रोहित शर्मा अब 16 अक्तूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे. इस बीच...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 11, 2024 10:04 AM IST

Rohit Sharma Met Musheer Khan: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने के बाद कई सीनियर खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उनमें शामिल है. रोहित शर्मा अब 16 अक्तूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे. इस बीच रोहित मुंबई क्रिकेट के उभरते हुए सितारे मुशीर खान के साथ देखे गए. भारतीय कप्तान ने मुशीर और उनके पिता नौशाद खान के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. इस तस्वीर को मुशीर के भाई और भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर स्टोरी में शेयर किया है.

मुशीर को हुआ था फ्रैक्चर
मुशीर ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए धमाकेदार खेल दिखाया है. मुंबई का यह क्रिकेटर अपने पिता के साथ लखनऊ में ईरानी ट्रॉफी के मुकाबले के लिए लखनऊ जा रहे थे तब वह सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे. इस वजह से वह फ्रैक्चर का शिकार हो गए थे. 19 वर्षीय यह क्रिकेटर ने अभी तक घरेलू क्रिकेट और अंडर-19 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. दलीप ट्रॉफी 2024 में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया था. अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया-बी टीम के लिए खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ 181 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में खत्म हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.

TRENDING NOW

चोट के चलते वह न सिर्फ ईरानी कप से बाहर हुए बल्कि इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी के 2024-25 के पहले दो चरणों से बाहर हो गए हैं. मुंबई इस सीजन में बड़ौदा, त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर, सेना, ओडिशा, मेघालय और महाराष्ट्र के साथ ग्रुप ए में है. मुंबई का पहला मैच 18 अक्तूबर, शुक्रवार से बड़ौदा के खिलाफ होगा.