Advertisement
VIDEO: 'अगर कोच बना तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों की मदद करूंगा'
पाकिस्तान टीम विश्व कप टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ सातवीं बार हार गई।
रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी विश्व कप 2019 मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने उप कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी की दम से 336/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम ने बारिश की वजह से मैच रुकने तक 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 166 रन बना लिए थे। बारिश के वजह से हुए ब्रेक के बाद पाक टीम को जीत के लिए 30 गेंदो पर 136 रन का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं बना सके और मैच गंवा बैठे।
भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की ओर से फखर जमान (62) और बाबर आजम (48) के अलावा किसी और खिलाड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मैच के बाद मीडिया के सामने आए भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा से एक पत्रकार ने पूछ लिया कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपना खेल सुधारने के लिए वो क्या सलाह देंगे।
जवाब में रोहित ने कहा, "अगर मैं कभी पाकिस्तान टीम का कोच बना तो मैं जरूर उन्हें बताउंगा लेकिन अभी नहीं, अभी क्या बताऊं।" रोहित के इस जवाब को भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया।
COMMENTS