×

मैं बड़े गर्व के साथ...,रोहित के हाथों से खास तोहफा पाकर भावुक हो गए मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज को रोहित शर्मा ने खास तोहफा दिया. इस तोहफे को देखकर यह पेसर भावुक हो गया. इसके बाद उन्होंने इस अंगूठी के साथ पूरा टशन भी मारा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 5, 2025 10:30 PM IST

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक खास तोहफा दिया. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले से पहले रोहित ने ने सिराज को टी20 वर्ल्ड कप विनिंग रिंग सौंपी. मुंबई और गुजरात के बीच यह मुकाबला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा. सिराज इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई के नमन अवॉर्ड में शामिल नहीं हो पाए थे.

बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रोहित सिराज को वह अंगूठी दे रहे हैं. रोहित इस वीडियो में कहते हैं, ‘यह मोहम्मद सिराज के लिए है.’

रोहित ने आगे कहा, ‘हमने तुम्हें फंक्शन में मिस किया, तुमने टी20 वर्ल्ड कप में हमारे अभियान में अहम भूमिका निभाई.’

इस वीडियो में रोहित आगे कहते हैं, ‘मैं बड़े गर्व के साथ यह बहुत-बहुत खास अंगूठी जो हम सबके लिए बनाई गई थी इन्हें देता हूं. दुर्भाग्य से सिराज उस वक्त हमारे साथ नहीं थे तो मैं अब यह मिस्टर सिराज को देता हूं.’

इस वीडियो के अंत में सिराज खुद को चैंपियन बताते हुए पोज करते हैं.

पिछले साल भारत ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड का खिताब जीता था. 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की पहली आईसीसी ट्रॉफी थी.

इस खास अंगूठी पर खिलाड़ियों के जर्सी नंबर और अशोक चक्र छपा हुआ है.

TRENDING NOW

बीसीसीआई ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है- ‘पेश करते हैं टीम इंडिया और उनके चैंपियन की अंगूठी. यह टी20 वर्ल्ड कप में उनके बेदाग खेल को सम्मान करने के लिए दिया गया है.’