×

'पिछले साल हमने आरसीबी का भला किया था, उम्मीद है इस साल हमारा भला होगा'

रोहित शर्मा ने कहा कि आज वानखेड़े में हम सिर्फ़ जीत के इरादे से उतरे थे, बाकी कोई भी चीज हमारे दिमाग़ में नहीं थी, अब हम बस अच्छे की प्रार्थना कर रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - May 21, 2023 8:52 PM IST

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर इस सीजन की आठवीं जीत दर्ज की. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई ने कैमरन ग्रीन के शतक और रोहित शर्मा के अर्धशतक से लक्ष्य को दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. हालांकि मुंबई की टीम को इस जीत के बाद भी प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के रिजल्ट का इंतजार करना होगा. अगर आरसीबी वह मुकाबला जीत लेती है तो बेहतर रन रेट के आधार पर वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उम्मीद है कि इस साल हमारा भला होगा.

मैच की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि आज वानखेड़े में हम सिर्फ़ जीत के इरादे से उतरे थे, बाकी कोई भी चीज हमारे दिमाग़ में नहीं थी, अब हम बस अच्छे की प्रार्थना कर रहे हैं. रोहित ने कहा कि पिछले साल हमने बेंगलुरु का भला किया था, उम्मीद है कि इस साल हमारा भला होगा, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि इस सीजन अच्छी शुरुआत नहीं कर सके थे. रोहित ने कहा कि हमने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छे ढंग से नहीं की थी, लेकिन बाद में बहुत कुछ अच्छा होता गया.

TRENDING NOW

बता दें कि इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के 46 गेंद में 83 रन और विव्रांत शर्मा के 47 गेंद में 69 रन की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाए. मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने चार विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने ईशान किशन (14 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर इसके बाद कैमरन ग्रीन और रोहित शर्मा के बीच शतकीय साझेदारी हुई. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 का दूसरा अर्धशतक जड़ा और 37 गेंद में 56 रन की पारी खेली. कैमरन ग्रीन ने टी-20 करियर और आईपीएल का पहला शतक लगाकर मुंबई को 17.5 ओवर में जीत दिला दी. कैमरन ग्रीन 47 गेंद में 100 रन (आठ चौका, आठ छक्का) रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं सूर्य कुमार यादव ने 16 गेंद में 25 रन की पारी खेली.