×

अपने बैटिंग को लेकर कुछ नया करना चाहते हैं: रोहित शर्मा

शुक्रवार को पश्चिम आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए अभ्यास टी-20 मैच में रोहित सिर्फ छह रन बना पाए

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 9, 2016 10:47 AM IST

रोहित शर्मा© Getty Images
रोहित शर्मा© Getty Images

पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बल्लेबाजी में नयापन और विविधता लाने की कोशिश करेंगे। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 12 जनवरी से होगी। शुक्रवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए अभ्यास टी-20 मैच में रोहित सिर्फ छह रन बना पाए। बीसीसीआई डॉट टीवी ने रोहित के हवाले से कहा है, “हमारे पास पहले मैच से पहले एक सप्ताह का समय है। हम पर्थ की परिस्थितियों से वाकिफ हैं। मैं यहां पहले भी खेल चुका हूं और मैं उसी हिसाब से अपनी तैयारी करूंगा।” ये भी पढ़ें: भारत ने टी20 वार्म अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया

उन्होंने कहा, “मेरी पहली कोशिश बुनियादी तकनीक पर ध्यान देने की होगी। मैं अपनी बल्लेबाजी में कुछ नया करने की भी कोशिश करूंगा। यहां खेलने में काफी आनंद आएगा। यहां पिच से उछाल मिलेगा जिसके कारण बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा।”

रोहित का कहना था कि यह दौरा पहले से अलग नहीं है। उन्होंने कहा, “दोनों टीमें एक-दूसरे पर जीत दर्ज करना चाहती हैं। 2014 में खेली गई पिछली श्रंखला में काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा हुई थी, हालांकि परिणाम हमारे पक्ष में नहीं था, लेकिन हमने अच्छा खेला था।” भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में खेली गई श्रंखला में मात दी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां अलग हैं। ऐसे में भारत को संघर्ष करना पड़ेगा। ये भी पढ़ें: क्रिस गेल को लेकर इयान चैपल ने दिया बड़ा बयान

TRENDING NOW

रोहित ने कहा, “हमारे लिए अच्छी शुरुआत करना काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है, लेकिन हम ऐसा करने को तैयार हैं।”