×

VIDEO: 6 6 4 6 N6 0 4...चिन्नास्वामी में आया रोमारियो शेफर्ड का तूफान, खलील की उड़ाई धज्जियां

चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोमारियो शेफर्ड ने बल्ले से जबरदस्त तूफान मचाते हुए खलील के ओवर में 33 रन ठोक दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 3, 2025 9:48 PM IST

Romario Shepherd 33 Runs on Khaleel Ahmed Over: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रोमारियो शेफर्ड के नाम का तूफान फैंस को देखने को मिला. आरसीबी के इस सितारे ने चेन्नई सुपर किंग्स खिलाफ बल्ले से ऐसा धमाका किया जिसे देख चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा खेमा हैरान और स्तब्ध हो गया. रोमारियो ने इस मुकाबले में खलील अहमद के 19वें ओवर में खलील अहमद की धज्जियां उड़ा दी.

रोमारियो ने खलील अहमद के ओवर में चौके-छक्के की बरसात करेत हुए 33 रन ठोक दिए. उन्होंन खलील के पूरे ओवर में मैदान के हर ओर बड़े-बड़े शॉट्स लगाए. खलील इस पूरे ओवर में संघर्ष करते हुए नजर आए.

खलील के ओवर में रोमारियो ने किया धमाका

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 19वां ओवर खलील अहमद लेकर आए थे. जब खलील ने गेंदबाजी की शुरुआत नहीं की थी तो उन्होंने यह नहीं सोचा होगा कि इस ओवर में उनकी इस कदर धुनाई होने वाली है. खलील ने पहली गेंद बाहर रखी लेकिन रोमारियो ने पहले गेंद पर दमदार छक्का लगाया और कमाल का पुल शॉट खेला. दूसरी गेंद खलील ने आगे पिच की जिसपर रोमारियो ने बड़ा प्रहार किया और लगातार दूसरी गेंद पर छक्का लगाया.

खलील ने तीसरी गेंद ऑफ साइड में कटर डाली इस पर भी शेफर्ड ने दमदार प्रहार किया और उन्होंने इस गेंद पर चौका जड़ा. खलील की चौथी गेंद पर भी रोमारियो ने धमाकेदार शॉट खेला और उन्होंने इस गेंद पर छक्का लगाया. खलील काफी प्रेशर में थे जिसका फायदा रोमारियो ने पांचवीं गेंद पर भी उठाया और स्वीपर कवर की ओर छक्का लगाया. यह गेंद खलील की नो बॉल भी निकली. हालांकि फ्री हिट पर रोमारियो प्रहार नहीं कर पाए और गेंद डॉट रही लेकिन छठी और आखिरी गेंद पर रोमारियो ने चौका बटोरा और खलील अहमद के इस ओवर में कुल 33 रन बटोर लिए.

रोमारियो ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

इस मुकाबले में रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी अर्धशतक ठोका. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 14 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 53 रन ठोके. अपनी पारी में रोमारियो ने मैदान के हर ओर बड़े-बड़े छक्के लगाए. रोमारियो की बल्लेबाजी देख मैदान में मौजूद आरसीबी के फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आए.