×

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में ना बदल पाने से निराश हैं रोस्टन चेज

भारत के खिलाफ एंटीगा टेस्ट के दूसरे दिन विंडीज टीम ने 189 पर 8 विकेट खो दिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 24, 2019 3:09 PM IST

वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज इस बात से निराश हैं कि भारत के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में उन्होंने अपना विकेट 48 रन पर गंवा दिया और वो महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की सलाह के साथ न्याय नहीं कर सके। घरेलू टीम ने सीरीज से पहले शिविर में लारा और वेस्टइंडीज के एक अन्य बल्लेबाज रामनरेश सरवन के साथ अभ्यास किया।

चेज ने कहा, ‘‘मैंने सीरीज से पहले लगे शिविर में काफी कड़ा अभ्यास किया। मैंने सरवन और लारा के साथ काम किया। मैंने इन शिविरों में जो चीज सीखी, उनमें अच्छी शुरूआत के बाद इसे बड़ी पारी में तब्दील करना भी शामिल थी। मैं निराश हूं कि मैं इस तरह आउट हो गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं गेंदबाजी में भी बेहतर कर सकता था। मेरा काम एक छोर पर कसी गेंदबाजी करना था। मैं खुद में सुधार कर सकता हूं। मुझे अगली बार बेहतर करने की उम्मीद है। ’’

खुशी है विराट कोहली के भरोसे का ऋण अच्छे प्रदर्शन से चुका पाया: रविंद्र जडेजा

TRENDING NOW

इस ऑलराउंडर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पहली पारी में कई विकेट सस्ते में गंवा दिये। चेज ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि पिच भारतीय टीम के लिये पहले बल्लेबाजी करने के लिये आसान थी। हमारे कई खिलाड़ियों को अच्छी शुरूआत मिली लेकिन उन्होंने आसानी से अपने विकेट गंवा दिये। हमारे अब दो विकेट बाकी हैं। ’’