×

रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान आर पी सिंंह ने दर्शकों के साथ की अभद्रता

रणजी ट्रॉफी फाइनल में गुजरात ने मुंबई को हराकर पहली बार खिताब जीता

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - January 15, 2017 12:02 PM IST

भारतीय टीम © Getty Images
भारतीय टीम © Getty Images

रणजी ट्रॉफी फाइनल में गुजरात ने मुंबई को हराकर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में कप्तान पार्थिव पटेल की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात ने मुंबई के जीत के सिलसिले को रोकते हुए पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। गुजरात ने फाइनल में मुंबई को 5 विकेट से हराया। गुजरात की जीत के साथ ही हर तरफ उनके चर्चे होने लगे और हर कोई खिलाड़ियों की तारीफ करने लगा।

TRENDING NOW

लेकिन मैच के दौरान एक लम्हा भी देखने को मिला जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। हालांकि ये लम्हा अच्छे संदर्भ में नहीं था। कभी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके और टीम से बाहर चल रहे आर पी सिंह ने मैच के दौरान एक ऐसी हरकत की जिसके बाद उनके साथ-साथ पूरी गुजरात की टीम को किरकिरी का सामना करना पड़ा। आर पी सिंह ने जो हरकत मैदान पर की उसके बाद वह सबको विलेन की तरह लगने लगे। आइए आपको बताते हैं आखिर आर पी सिंह ने किया क्या।

दरअसल, मैच के दौरान आर पी सिंह बाउंड्र के बास फील्डिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाउंड्री के पास बैठे कुछ प्रशंसक उनसे ऑटोग्राफ और सेल्फी की मांग करने लगे। काफी देर तक आग्रह करने के बाद आर पी सिंह दर्शकों की तरफ पलटे और उन्होंने एर प्रशंसक को ऑटोग्राफ दे दिया। ऑटोग्राफ के बाद एक दर्शक ने अपना मोबाइल आर पी सिंह की तरफ बढ़ाते हुए उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए कहने लगा। बस फिर क्या था। आर पी सिंह गुस्से से लाल हो गए, पहले उन्होंने दर्शक की तरफ गुस्से से देखा, फिर उसका फोन हाथ में ले लिया और उसके बाद उन्होंने उसे जमीन में पटक दिया। आर पी सिंह की इस हरकत को मैदान पर ही मौजूद एक अन्य दर्शक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस हरकत के बाद गुजरात की जीत में थोड़ी भंग तो पड़ ही गया।