×

एक 'पाकिस्तानी' की घूमती गेंदों ने आईपीएल में मचाई हलचल !

इमरान ताहिर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ की जबर्दस्त गेंदबाजी

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - April 6, 2017 9:06 PM IST

इमरान ताहिर © Getty Images
इमरान ताहिर © Getty Images

आईपीपएल 10 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे मुकाबले में एक पाकिस्तानी गेंदबाज ने हलचल मचा दी। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी मूल के द.अफ्रीकी खिलाड़ी इमरान ताहिर की जिन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेलते हुए अपनी लेग स्पिन का जादू दिखाया। इमरान ताहिर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी लेग स्पिन से सभी बल्लेबाजों को बांध कर रख दिया। ताहिर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट झटके और उन्होंने पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा और जोस बटलर के विकेट चटकाए।

कैसे मचा ताहिर का कहर?
लेग स्पिनर इमरान ताहिर को पुणे सुपरजायंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 5वें ही ओवर में गेंद थमा दी। ताहिर की पहली ही गेंद पर पार्थिव पटेल ने स्वीप शॉट खेल चौका लगा दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर इमरान ताहिर ने पलटवार किया। इमरान ताहिर ने एक बार फिर पार्थिव पटेल को पैरों पर गेंद डाली जिसे स्वीप करने के चक्कर में पार्थिव पटेल बोल्ड हो गए। ताहिर की गेंद सीधी रह गई और पार्थिव पटेल का लेग स्टंप उड़ गया। [ये भी देखें-पुणे सुपरजायंट बनाम मुंबई इंडियंस मैच का स्कोरकार्ड]

TRENDING NOW

इमरान ताहिर ने दूसरा शिकार मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को बनाया। इमरान ताहिर ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित को छकाते हुए बोल्ड कर दिया। इमरान ताहिर की गेंद रोहित शर्मा के बैट और पैड के बीच में से निकल गई। इमरान ताहिर को तीसरा विकेट भी अपने दूसरे ओवर में ही मिला। ताहिर ने रोहित का विकेट उड़ाने के ठीक एक गेंद बाद तेजी से रन बना रहे जोस बटलर को पैवेलियन की राह दिखाई। बटलर को ताहिर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया हालांकि रीप्ले में दिखा कि ताहिर की गेंद बटलर के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड पर लगी थी। आपको बता दें इमरान ताहिर दुनिया के नंबर वन वनडे और टी-20 गेंदबाज हैं और उन्हें आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन मिचेल मार्श के चोटिल होने के बाद उन्हें पुणे सुपरजायंट ने अपनी टीम में जगह दी।