बांग्लादेश के रूबेन हुसैन ने फिर तोड़ा कोड ऑफ कंडक्ट, बैन का खतरा
हुसैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
बांग्लादेशी गेंदबाज रुबेल होसैन पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल ए को तोड़ने का आरोप है। होसैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मैच के 28वें ओवर के दौरान विंडीज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के शॉट मारने के बाद रुबेल ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था। आईसीसी ने होसैन को एक डीमेरिट प्वाइंट दिया है।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ban-vs-wi-3rd-odi-mashrafe-mortaza-says-bangladesh-still-have-room-for-improvement-730296"][/link-to-post]
अब रूबेल के पास दो डीमेरिट प्वाइंट हो गए हैं। दरअसल भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली टी20 सीरीज में अंपायर के फैसले का विरोध करने के चलते रुबेल को पहले ही एक डीमेरिट प्वाइंट मिल चुका है। अगर अगले दो साल के अंदर रुबेल को दो और डीमेरिट प्वाइंट मिलते हैं तो उन पर एक टेस्ट या देो वनडे मैचों का बैन लग सकता है।
आईसीसी के जारी किए बयान के मुताबिक, "रुबेल को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.4 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है जो कि 'मैदान पर अश्लील, अपमानजनक भाषा का उपयोग करने या इशारा करने से जुड़ा है', मैच के बाद रुबेल ने अपनी गलती मानी और क्रिस बोर्ड की अध्यक्षता वाली एलीट पैनल की दी सजा भी स्वीकार की। इस वजह से कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई।"
COMMENTS