×

श्रीसंत बोले- पुलिस की यातना से बचने के लिए स्पॉट फिक्सिंग की बात कबूली

श्रीसंत की बात को साबित करने के लिए उनके वकील ने श्रीसंत और बुकी (सटोरिए) के बीच मलयालम में हुई बातचीत का अनुवाद अदालत को बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 30, 2019 10:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने बुधवार को सुप्रीम म कोर्ट से कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की यातना से बचने के लिए 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूली थी।

पढ़ें: ‘भारतीय ड्रेसिंग रूम में सबसे मनोरंजक व्यक्ति थे हरभजन सिंह 

श्रीसंत ने न्यायाधीश अशोक भूषण, न्यायाधीश के.एम. जोसेफ की पीठ को बताया कि बुकी ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में घसीटने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें फंसे नहीं थे।

श्रीसंत पर इस विवाद के चलते आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है।

श्रीसंत की बात को साबित करने के लिए उनके वकील ने श्रीसंत और बुकी (सटोरिए) के बीच मलयालम में हुई बातचीत का अनुवाद अदालत को बताया।

पढ़ें: जब सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू देख रोने लगे थे श्रीसंत

अदालत ने इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जवाब मांगा है। साथ ही पूर्व खिलाड़ी द्वारा दिए गए दस्तावेजों पर भी जबाव देने को कहा है।

श्रीसंत की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि श्रीसंत पर तौलिया के जरिए स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप है लेकिन तौलिया मैदान पर हर खिलाड़ी रखता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में काफी कुछ कहा जा चुका है।

अदालत ने श्रीसंत से पूछा कि बुकी द्वारा संपर्क करने की बात को उन्होंने बीसीसीआई को क्यों नहीं बताया। अदालत ने साथ ही कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि मैदान पर श्रीसंत का व्यवहार गलत था।

केरल उच्च न्यायालय ने श्रीसंत पर बीसीसीआई द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखा है। इसी फैसले को श्रीसंत ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।

बीसीसीआई ने 15 मई, 2018 को श्रीसंत की उस अपील का विरोध किया था, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को कम करने की मांग की थी ताकि वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल सकें।

दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के अजित चंडीला और अंकित चव्हाण को 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

TRENDING NOW

(इनपुट-आईएएनएस)