×

SA vs Ind, 1st Test (Preview: सेंचुरियन टेस्ट में होगा दो मजबूत गेंदबाजी अटैकों का आमना-सामना

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 25, 2021 11:52 AM IST

India tour of South Africa: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पहला टेस्ट मैच रविवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा, जहां विश्व क्रिकेट के दो बेहतरीन गेंदबाजी अटैक एक दूसरे के सामने होंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के गेंदबाजी अटैक का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करेंगे, वहीं कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) प्रोटियाज अटैक की अगुवाई करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतना अभी बाकी है। लेकिन इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को पहले दक्षिण अफ्रीका के शानदार पेस अटैक का सामना करना होगा। कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और बेउरन हेंड्रिक्स मेजबान टीम का गेंदबाजी अटैक संभालेंगे।

टीम इंडिया के पास शीर्ष क्रम में केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की सलामी जोड़ी के साथ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) होंगे। लेकिन टीम के सामने मध्यक्रम को लेकर भी कई सवाल होंगे। पिछले कई टेस्ट सीरीज के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन में नाकाम रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर फैंस की नजर रहेंगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट को अनुभवी पुजारा-रहाणे और युवा श्रेयस अय्यर-प्रियांक पांचाल के बीच चुनाव करना पड़ सकता है।

भारत के गेंदबाजी अटैक की बात करें तो बुमराह के साथ मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज पैस अटैक संभालेंगे। वहीं स्पिन का जिम्मा मुख्य तौर से रविचंद्रन अश्विन पर होगा, जहां उन्हें जयंत यादव और हनुमा विहारी का साथ मिल सकता है।

भारतीय टेस्ट स्क्वाड: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट स्क्वाड: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।