×

SA vs PAk: मोहम्‍मद हफीज के बल्‍ले से खेलकर फखर जमां ने की रनों की बारिश, बताई वजह

फखर जमां ने वनडे सीरीज में 197 और 102 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 9, 2021 10:24 AM IST

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) ने गुरूवार को खुलासा किया कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (South Africa vs Pakistan) हाल में समाप्त हुई एक दिवसीय श्रृंखला में अपने सीनियर साथी मोहम्मद हफीज द्वारा भेंट किये गये बल्ले का इस्तेमाल किया था जिससे उन्होंने लगातार दो शतकीय पारियां खेलीं।

IPL Records: इस सीजन ये पांच रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं Virat Kohli, कोई नहीं कर पाया है ये काम

पाकिस्तान (South Africa vs Pakistan) ने श्रृंखला 2-1 से जीती और देश ने 2013 के बाद दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर केवल दूसरी बार ही वनडे श्रृंखला जीती है जिसमें जमां ने अंतिम दो वनडे में 193 और 102 रन की पारी खेली।

जमां ने गुरूवार (South Africa vs Pakistan) को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘श्रृंखला में मैंने जिस बल्ले का इस्तेमाल किया था, वह मुझे मोहम्मद हफीज ने भेंट स्वरूप दिया था। ’’

TRENDING NOW

IPL Record: सिर्फ Chris Gayle ने जड़े 300+ छक्के, Top-5 की लिस्ट में जानिए कौन-कौन शुमार?

पूर्व कप्तान और टीम के सीनियर खिलाड़ी हफीज ने यह बल्ला जमां को तब दिया जब वह पिछले बल्ले से खेलने में सहज महसूस नहीं कर रहे थे।